वीडियो ने किया कस्तूरबा विद्यालय का औचक निरीक्षण ग्राउंड को साफ रखने के लिए वार्डन को दिया निर्देश
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
style="color: #000000; font: normal 18px arial, sans-serif; background-color: #E9FFD7; border: #638E41 2px solid; width: 70%; margin: 0 auto; padding: 4px 5px 3px 5px;"> ब्रेकिंग न्यूज़:-जदयू चतरा जिलाध्यक्ष रामअशीष कुमार के बड़े चाचा का निधन, जदयू टीम ने दुःख व्यक्त किया.

बीडीओ ने किया कस्तूरबा विद्यालय का औचक निरीक्षण ग्राउंड को साफ रखने के लिए वार्डन को दिया निर्देश

भुपेन्द्र पान्डेय गिद्धौर(चतरा)प्रखंड के अंतर्गत मुख्यालय में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की जायजा लेने प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह सोमवार को पहुंचे। जहां पर कस्तूरबा विद्यालय में अनेक प्रकार की विधि व्यवस्था का छानबीन करते हुए वार्डन को फटकार लगाते हुए सुधार करने का निर्देश दिया।बताते चलें कि विद्यालय में पिछले दिन जांचों उपरांत चार बालिका कोरोना पॉजिटिव मिले। जिन्हें सुरक्षित रहने के लिए होम कोरोटाइम करवाया गया।एवं विद्यालय कक्षा को सैनिटाइजर करने के लिए वार्डन को आदेश दिया। साथ ही साथ विद्यालय में उपस्थित बच्चियों को सुबह-शाम गर्म पानी देने के लिए रसोईया को बताया गया।एवं भोजन में प्रोटीन मुक्त भोजन के लिए अंडा देने की बातें वीडियो ने वार्डन से बोले।साथ ही साथ वॉशरूम के सभी स्थानों में हैंड वॉश डिटॉल रखने की बात कही। एवं बालिका के अभिभावक चमेली देवी से शौचालय साफ सुथरा का जांच करवाया। कस्तूरबा विद्यालय में उपस्थित बच्चों में मॉडल बनाकर मॉनिटर को हर संभव टैलेंट रहने के लिए बताएं । और किसी भी तरह का दिक्कत महसूस हो तो तुरंत वार्डन से संपर्क करने के लिए बच्चियों को वीडियो ने कहा। गेट पास रहने वाला स्टाफ को फटकार लगाते हुए बताए कि नौकरी करनी है तो बिना किसी भी परमिशन के एवं बिना कोविड-19 टीका लगाने वाले अभिभावक बिना मार्क्स के किसी को भी अंदर नहीं आने देना है। इसे सख्ती से पालन करना है। साथ ही साथ टेन एवं इलेवंथ कलास के बच्चीयों को आने वाले परीक्षा में टॉप करने के लिए जमकर मेहनत करना एवं अच्छे से पढ़ाई करवाने के लिए वार्डन को बताएं। बच्चे को इलेवन टुवेल का पुस्तक नहीं मिला था जिसकी जानकारी बीएलओ से लेकर तुरंत व्यवस्था करवाने की बात कही।मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग से डॉ सुदीप वीरेंद्र दांगी के साथ-साथ कस्तूरबा विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...