चतरा लोकसभा से राजद उमीदवार सुभाष यादव का टिकट कन्फर्म,राजद कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर



चतरा लोकसभा से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव का टिकट कन्फर्म हो गया है।सुभाष यादव ने
पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के हाथो से पार्टी का सिंबल और आशीर्वाद प्राप्त किये।मौके पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव  भोला यादव भी उपस्थित थे।सुभाष यादव को टिकट मिलने से राजद कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर है।
राबडी देवी से सिंबल लेते हुए सुभाष यादव


स्थानीय पुलिस ने साढ़े छह किलो अफीम बरामद किया

चतरा:-सदर थाना पुलिस ने एसडीपीओ सुशिल टुडू एंव एसआई अखिलेश यादव के नेतृत्व में छापामारी कर साढ़े छह किलो गिला अफीम  बरामद किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार लुट्टू गांव निवासी चरक्कू गंझू,नेपाल गंझू एंव तिलैया गांव निवासी महावीर तुरी व्यपार करने के नियत से रखे थे।इसका खबर मिलते स्थानीय पुलिस ने एसआइटी टीम गठीत कर घटना को अंजाम दिया।

एम एस बादल टायर दुकान से 6500 की नकदी चोरी

चतरा:-सदर थाना क्षेत्र के लाइन मुहल्ला स्थित एम एस बादल टायर दुकान में एक चोर ने टियूब लेने के लिए आया और उस समय दुकान में दुकान दार खाने खाने के लिए गया था, दुकान में उसके पुत्री उमा कुमारी दुकान में थी।चोर दूसरा समान लेने के लिए बोला।जैसे ही उमा समान बदलने गयी तो चोर काउण्टर से 6500 रुपये लेकर फरार हो गया।स्थानीय थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिरण के मांस एंव हाथियार के साथ शिकारी गिरफ्तार2

 हिरण के मांस एंव हाथियार के साथ शिकारी गिरफ्तार
रांची:-लातेहार जिले के बेतला नेशनल पार्क के जंगल में इन दिनों वन विभाग की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है। अभियान के तहत बीती रात विभाग ने बड़ी सफलता प्राप्त की। विभागीय टीम ने दो शिकारियों को बंदूक और हिरण के मांस के साथ गिरफ्तार किया है।

शिकारियों के घरों में सर्च अभियान चलाया गया:-अशोक कुमार

वन क्षेत्र पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पलामू किला कवलदह झील रोड नंबर एक में 10 की संख्या में लोग जंगल में भ्रमण कर रहे हैं। सूचना मिलते ही विभाग की टीम झील रोड में पहुंची तो खून के धब्बे देखकर टीम के लोग चौकस हो गए। इसी बीच, विभागीय टीम के आने की सूचना मिलते ही सभी शिकारी जंगल का लाभ उठाते हुए पलामू किला के नजदीक सलईया गांव पहुंच गए। वन विभाग के अधिकारी भी शिकारियों का पीछ़ा करते हुए सलाईया गांव पहुंचे। इसके बाद टीम ने सभी ग्रामीणों के घरों में सर्च अभियान चलाया।

कड़ाही में हिरण का शिकार व घर में बंदूक हुआ बरामद

संदेह के आधार पर झमन परहिया से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि हमलोग हिरण का शिकार करने जंगल गए हुए थे। घर में मांस प्लेट मे रखा हुआ था और रामदेव परहिया के घर में छापामारी की गई तो उनके घर से बंदूक और कड़ाही में मांस का देखकर वन विभाग ने सामान को अपने कब्जे में कर दोनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। छापामारी अभियान में वनपाल उमेश दुबे, रंजन कुमार, फैज अंसारी, बीरबल राम समेत कई वन कर्मी शामिल थे।

मोटरसाइकिल सवार ने एकलौती संतान को रौंदा,परिजनों में आक्रोश

चतरा:-प्रतापपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में सोमवार की शाम मोटरसाइकिल के धक्के एक तीन वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव निवासी सुधीर यादव की पुत्री खुशी कुमारी गांव के बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इसी क्रम में एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बच्ची की वहीं पर मौत हो गई। चालक मोटरसाइकिल लेकर भाग गया। बाइक सवार बिहार के गया जिला के इमामगंज थाना क्षेत्र के सेवती गांव निवासी प्रदीप रजक के पुत्र विकास कुमार के रूप में पहचान हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रतापपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...