जेसीबी मशीन से पेड़ो की अंधाधुध कटाई, कार्रवाई की मांग को लेकर प्रशासन से गुहार

उमेश यादव द्वारा दबंगई से मो नेशारुद्दीन के हड़गड़ी जमीन पर लगा सैकडों पेड़ को किया कटाई कीमती पेड़ कटाई को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी से भुक्त
भोगी ने न्याय का लगाया गुहार लाखों का कीमती पेड़ काट कर रौंदने को लेकर मामला दर्ज का दिया आवेदन सिमरिया : प्रखण्ड एवं अंचल के टुटिलावा हड़गड़ी खाता नम्बर 118 पलौट नम्बर 1314/1,1314/2,1340,1341,1314,1287,1242 के अलावे गैरमजरूआ ख़ास एवं रैयती जमीन पर उमेश यादव पिता स्वर्गीय महादेव यादव ग्राम केंदुआ, थाना सिमरिया ने दबंगई पूर्ण उक्त खाता पलौट पर लगे सैकड़ों पेड़ों को काट कर क्षतिग्रस्त कर दिया है ।साथ हीं लाखों का कीमती पेड़ों को नुकशान किया है। जिसे लेकर मो नेशारुद्दीन पिता जलालउद्दीन ग्राम मिस्रौल, थाना टंडवा ने लिखित आवेदन देकर उमेश यादव पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा लाखों के पेड़ों का क्षतिपूर्ति का नुकशान का भरपाई का गुहार लगाया है। लिखित आवेदन में भुक्त भोगी मो नेशारउद्दीन ने अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया,अंचल अधिकारी सिमरिया,थाना प्रभारी सिमरिया, वन विभाग सिमरिया को कहा है कि मेरा खाता नम्बर 118 के जमा पलौट 12 के लगभग 42 एकड़ भूमि के कुछ हिस्से में लगे पेड़ को उमेश यादव पिता स्वर्गीय महादेव यदाव ने दबंगई पूर्वक कीमती पेड़ों को कटाई कर दो जेसीवी से रौंद डाला है। जिससे लाखों का नुकशान हुआ है वहीं छोटे बड़े पेड़ों को धाराशाही किया है। उक्त व्यक्ति आपराधिक चरित्र के व्यक्ति है उस पर न्यायिक सुसंगत के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाय। साथ हीं नुकशान पेड़ों का कीमत की वसूली किया जाय।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...