पोषण माह पर योग शिविर का आयोजन किया गया

सिमरिया : प्रखड़ के एदला आंगनबाड़ी केंद्र समूहो के द्वारा गुरुवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एदला भाग 2 आंगनबाड़ी केंद्र अंतर्गत तुरी टोला विद्यालय परिसर में किया गया। शिविर में पंचायत की सभी सेविकाओं के साथ बड़ी संख्या में महिला पुरुष ने योगाभ्यास किया। इस दौरान शिविर में उपस्थित ग्राम पंचायत की मुखिया शकुंतला देवी ने आम लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग को अपनाने की सलाह दी। बता दें कि इन दिनों राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। जिसमें 1 से 30 सितंबर तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में पोषक क्षेत्र के बच्चों, किशोरियों और महिलाओं को शामिल किया जा रहा है। उनमें गर्भवती महिलाओं को गोद भराई, बच्चों की वृद्धि निगरानी, अन्नप्राशन, कुपोषण मुक्त अभियान, मेहंदी रश्म, बच्चों के बीच हेल्दी बेबी शो, नियुट्रेशन गार्डन, रंगोली आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को पोषण, संतुलित आहार सहित स्वास्थ्य और स्वच्छता के संदर्भ में जागरूक कराना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...