राजद नेताओं ने 10 फरवरी को पटना राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने पर किया विचार बिमर्स किया

राजद नेताओं ने 10 फरवरी को पटना राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने पर किया विचार बिमर्स किया।


चतरा ।राजद के वरिष्ठ नेताओं ने कोर्ट परिषर कामेश्वर राम के दुकान पर पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ मुर्तुजा जी के नेतृत्व में बैठक किया गया, बैठक में संगठन मजबूती पर विचार विमर्श किया गया, साथ ही सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 10 फरवरी को पटना राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंने के लिये दर्जनों गाड़ियों से राजद के  नेता,कार्यकर्ता,और समर्थक अपने अपने निजी खर्च से पहुचेंगे,मौके पर राजद के बरिष्ठ नेता गोविंद यादव, बाबूलाल यादव,सुनील कुमार सिन्हा, 20सूत्री उपाध्यक्ष उपेंद्र दांगी, नरेश यादव, महेंद्र यादव,कामेश्वर राम,मुनेश्वर माली,जिला उपाध्यक्ष योंगेंद्र प्रसाद यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


हारा के डिलर की आकास्मिक मौत,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल,बीडीओ मूरली यादव ने परिजनों से किया मुलाकात

हारा के डिलर की आकास्मिक मौत,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल,बीडीओ मूरली यादव ने परिजनों से किया मुलाकात

 प्रतापपुर।प्रखंड के हारा टोला नौकाडीह गांव में एक युवक की आकास्मिक मौत से पुरा गांव शोक में समाहित हो गया है।मृतक हारा गांव के डिलर देवनन्दन कुमार भुईया उम्र 25 पिता का स्व इन्द्रदेव भुईया बताया जाता है ।घटना शुक्रवार रात्रि के दो बजे की है।मृतक देवनन्दन कुमार भुईया की मौत से परिजनों सहित पत्नी किरण देवी का रो रो कर बुरा हाल है।तथा पुरे गांव मे शोक की लहर है।मौके पर बीडीओ मूरली यादव, सिजुवा के डिलर संजय कुमार, पूर्व मुखिया सुनिता देवी, समाजसेवी जितेन्द्र दास सहित कई लोगो ने मृतक



इन्द्रदेव भुईया के परिजनो से मिलकर संतावना दिया तथा सहयोग करने का आश्वासन दिया ।बता दे कि मृतक अपने स्व माता पिता का एकलौता कमाऊ युवक था।उसके दो छोटे पुत्र व एक छोटी पुत्री है। प्रखंड के डिलरो ने हारा के युवा डिलर देवनन्दन कुमार भुईया की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा: कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे

झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा: कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे


 धनबाद।जदयू झारखंड प्रदेश उत्तरी छोटानागपुर और संथाल परगना प्रमंडल का संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक बुधवार को तोपचांची में आयोजित की गई. प्रदेश अध्यक्ष

सह पूर्व विधायक खीरू महतो ने कहा कि पार्टी चलाने के लिए सलाह लेने और देने भी पड़ते हैं. पार्टी न्याय के साथ विकास के नीति पर काम करती है. प्रत्येक प्रखंड में कम से कम पांच हजार सदस्यता रहने पर ही उस विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार दिया जाएगा.


कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

खीरू महतो ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन का रीढ़ होते हैं. कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के लिए काम कीजिए. जनता चुनाव के समय जरूर आशीर्वाद देगी. मैंने पंचायत चुनाव लड़ते हुए विधायक तक का सफर तय किया. कार्यकर्ताओं को गांव और पंचायत स्तर पर मजबूत करने के बाद ही पार्टी मजबूत होगी.



सरकार किसी की भी हो, स्थानीय समस्या को लेकर सड़क पर उतरे

झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सुधा चौधरी ने कहा कि बिछड़े हुए साथी मिल गए यह बहुत खुशी की बात है. देश की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है. बेरोजगारों की फौज खड़ी है. बिहार में विकास की गंगा बह रही है. झारखंड की उपजाऊ जमीन भी बंजर हो रही है. चुकी झारखंड के मुख्यमंत्री के पास कोई योजना नहीं है. लूट-खसोट हत्या बढ़ गई है. लोग सांसद-विधायक बन जाते हैं लेकिन स्थानीय समस्या को लेकर सड़क पर नहीं उतरते है. सरकार किसी की हो स्थानीय समस्या को लेकर सड़क पर उतरना होगा. चाहे अपनी ही पार्टी का सरकार क्यों नहीं हो. जब आधी आबादी पिछड़ी रहेगी. उसे सम्मान नहीं मिलेगा तो वह राज्य किसी कीमत पर विकास नहीं कर पाएगा.

जनता से जुड़ कर ही राज्य में संगठन होगा मजबूत

देवघर के पूर्व विधायक कामेश्वरनाथ दास ने कहा कि प्रत्येक जिले में पद यात्रा कर जनता से जुड़ने का काम करना होगा. पार्टी के सिद्धांत और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच से जनता को हर हाल में अवगत कराना होगा.

ग्रामीण इलाकों में निर्माण कार्य की शुरुवात की जाएगी:-उपायुक्त वरुण रंजन

ग्रामीण इलाकों में निर्माण कार्य की शुरुवात की जाएगी:-उपायुक्त वरुण रंजन

हवा आंधी से 7 पोल के तार हुए क्षतिग्रस्त,बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखंड का बिजली हुआ बाधित

हवा आंधी से 7 पोल के तार हुए क्षतिग्रस्त,बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखंड का बिजली हुआ बाधित

रेबर मुखिया के द्वारा सैंकड़ों लोगों के बीच किया गया मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण,चलंत भोजनालय से रोजाना 500 लोगों के बीच परोसी जा रही गर्म एवं पौष्टिक भोजन

रेबर मुखिया के द्वारा सैंकड़ों लोगों के बीच किया गया मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण,चलंत भोजनालय से रोजाना 500 लोगों के बीच परोसी जा रही गर्म एवं पौष्टिक भोजन

मुखिया सुंदर मुंडा ने दो हजार लोगों के बीच बांटे मास्क

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए झारखंड पुलिस के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने एक दिन का वेतन आपदा राहत कोष में जमा किया

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए झारखंड पुलिस के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने एक दिन का वेतन आपदा राहत कोष में जमा किया

साहेबगंज उपायुक्त ने किया टचलेस सैनिटाइजर डिस्पेंसर का उद्घाटन

साहेबगंज उपायुक्त ने किया टचलेस सैनिटाइजर डिस्पेंसर का उद्घाटन

लातेहार में पुलिस माओवादी में मुड़भेड़, पुलिस को भारी पड़ता देख भागे नक्सली

लातेहार में पुलिस माओवादी में मुड़भेड़, पुलिस को भारी पड़ता देख भागे नक्सली

पतना प्रखण्ड के कुवरपुर गांव में ग्रामीणों के बीच सहिया दीदी ने किया मास्क वितरित

पतना प्रखण्ड के कुवरपुर गांव में ग्रामीणों के बीच सहिया दीदी ने किया मास्क वितरित

साहेबगंज प्रशासन की सराहनीय प्रयास, पक्का भोजन के जगह राशन दे रहे हैं,कोरेंटिंन व्यक्ति के परिजनों को मिलेगा सुविधा

साहेबगंज प्रशासन की सराहनीय प्रयास, पक्का भोजन के जगह राशन दे रहे हैं,कोरेंटिंन व्यक्ति के परिजनों को मिलेगा सुविधा

सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने टंडवा सब स्टेशन का किया निरीक्षण ,कर्मचारियों के वेतन नही मिलने पर चिंता जताई, वेतन दिलवाने के भरोषा दिलाये

सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने टंडवा सब स्टेशन का किया निरीक्षण ,कर्मचारियों के वेतन नही मिलने पर चिंता जताई, वेतन दिलवाने के भरोषा दिलाये

सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने टंडवा सब स्टेशन का किया निरीक्षण ,कर्मचारियों के वेतन नही मिलने पर चिंता जताई, वेतन दिलवाने के भरोषा दिलाये

सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने टंडवा सब स्टेशन का किया निरीक्षण ,कर्मचारियों के वेतन नही मिलने पर चिंता जताई, वेतन दिलवाने के भरोषा दिलाये

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...