चतरा।गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ गणेश रज्जक मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक कीए। जहां पंचायत सचिव स्वयंसेवक व मनरेगा कर्मि उपस्थीत थे। बैठक में पंचायत वार पीएम आवास व मनरेगा से संचालित योजनाओं की समीक्षा हुई। बीडीओ ने लंबित आवासों को एक माह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश सम्बंधित पंचायत सचिवों को दिया। मनरेगा की लंबित योजनाओं का अभिलेख बंद करने का निर्देश सम्बंधित पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों दिया गया। बैठक में बीपीओ राजेश कुमार, पंचायत सेवक महेश मिस्त्री, मिथलेश कुमार सिंह, उज्वल सिंह, चितरंजन शर्मा, रोजगार सेवक गोविंद दांगी, रोहित यादव, सुनील कुमार, स्वर्णलता कुमारी, टेकनारायण राम सहित अन्य उपस्थित थे।
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
पेशन स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण, मुखिया प्रत्याशी को किया गया सम्मानित
सरस्वती की बेटी सरस्वती की गोद में चली गई:-मुकेश
चतरा।जदयू प्रवक्ता मुकेश कुमार यादव ने लता मंगेशकर की निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि माँ सरस्वती की मानस पुत्री ठीक सरस्वती माता की पूजा के बाद माँ सरस्वती की गोद में बैठ कर चलीं गईं।माँ अगले वर्ष पुनः पूजन पर पधारेंगी, लेकिन उनकी गोद मे स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर नहीं होंगी।एक कभी न भुलाने वाली सुरमई आवाज़ खो गई।अशेष नमन लता दी।आँसुओं के बीच एक ग़ज़ब की ख़ामोशी दे गई आप।
राजद नेताओं ने 10 फरवरी को पटना राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने पर किया विचार बिमर्स किया
राजद नेताओं ने 10 फरवरी को पटना राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने पर किया विचार बिमर्स किया।
चतरा ।राजद के वरिष्ठ नेताओं ने कोर्ट परिषर कामेश्वर राम के दुकान पर पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ मुर्तुजा जी के नेतृत्व में बैठक किया गया, बैठक में संगठन मजबूती पर विचार विमर्श किया गया, साथ ही सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 10 फरवरी को पटना राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंने के लिये दर्जनों गाड़ियों से राजद के नेता,कार्यकर्ता,और समर्थक अपने अपने निजी खर्च से पहुचेंगे,मौके पर राजद के बरिष्ठ नेता गोविंद यादव, बाबूलाल यादव,सुनील कुमार सिन्हा, 20सूत्री उपाध्यक्ष उपेंद्र दांगी, नरेश यादव, महेंद्र यादव,कामेश्वर राम,मुनेश्वर माली,जिला उपाध्यक्ष योंगेंद्र प्रसाद यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
हारा के डिलर की आकास्मिक मौत,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल,बीडीओ मूरली यादव ने परिजनों से किया मुलाकात
हारा के डिलर की आकास्मिक मौत,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल,बीडीओ मूरली यादव ने परिजनों से किया मुलाकात
प्रतापपुर।प्रखंड के हारा टोला नौकाडीह गांव में एक युवक की आकास्मिक मौत से पुरा गांव शोक में समाहित हो गया है।मृतक हारा गांव के डिलर देवनन्दन कुमार भुईया उम्र 25 पिता का स्व इन्द्रदेव भुईया बताया जाता है ।घटना शुक्रवार रात्रि के दो बजे की है।मृतक देवनन्दन कुमार भुईया की मौत से परिजनों सहित पत्नी किरण देवी का रो रो कर बुरा हाल है।तथा पुरे गांव मे शोक की लहर है।मौके पर बीडीओ मूरली यादव, सिजुवा के डिलर संजय कुमार, पूर्व मुखिया सुनिता देवी, समाजसेवी जितेन्द्र दास सहित कई लोगो ने मृतक
इन्द्रदेव भुईया के परिजनो से मिलकर संतावना दिया तथा सहयोग करने का आश्वासन दिया ।बता दे कि मृतक अपने स्व माता पिता का एकलौता कमाऊ युवक था।उसके दो छोटे पुत्र व एक छोटी पुत्री है। प्रखंड के डिलरो ने हारा के युवा डिलर देवनन्दन कुमार भुईया की मौत पर शोक व्यक्त किया है।
झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा: कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे
सह पूर्व विधायक खीरू महतो ने कहा कि पार्टी चलाने के लिए सलाह लेने और देने भी पड़ते हैं. पार्टी न्याय के साथ विकास के नीति पर काम करती है. प्रत्येक प्रखंड में कम से कम पांच हजार सदस्यता रहने पर ही उस विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार दिया जाएगा.
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...