चतरा :- सदर थाना क्षेत्र के चतरा-इटखोरी मुख्य पथ पर गंधरिया गाव के समीप बिते रात करीब ग्यारह बजे एक बाराती सवारी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें चार लोगों की मौके पर हीं मौत हो गई, जबकी अन्य करीब 16 लोग जख्मी हो गए। जख्मियों में सात की हालत नाजुक बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल बारातियों को सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया। मृतकों में इटखोरी थाना क्षेत्र के मोहदा गाव निवासी 26 वर्षीय दिनेश भुईयां, 23 वर्षीय संजीव भुईयां व 22 वर्षीय रामू भुईयां तथा गिद्धौर थाना क्षेत्र के द्वारी गांव निवासी 25 वर्षीय महेंद्र भुईयां का नाम शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर, एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ ज्ञान रंजन व सदर थाना प्रभारी राम अवध सिंह सदर अस्पताल पहुंच कर राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया और सभी गंभीर रुप से घायल लोगों को रिम्स भेजवाने के बाद गए। इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को प्रावधान के मुताबिक सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश डीसी को दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इटखोरी थाना क्षेत्र के सिरिया गांव निवासी रामचंद्र भुईयां के पुत्र राजेश भुईयां की शादी सदर प्रखंड के मंगरदाहा गांव निवासी मोहित भुईयां की पुत्री अंजू कुमारी के साथ तय हुई थी। निर्धारित कार्यक्र के तहत लड़की लेने के लिए बुधवार की रात लड़का पक्ष के लोग मंगरदाहा जा रहे थे। सवारी वाहन पर चालक लेकर करीब बीस लोग सवार थे। सूत्रों का कहना है कि सभी कोई शराब के नशे में थे। बहरहाल वाहन जैसे ही सदर प्रखंड के गंधरिया गाव से गुजर रहा था। चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना इतना जबर्दस्त थी कि वाहन पल्टी करने के बाद एक पेड़ से जा टकराया। दुर्घटना में ही उपरोक्त चारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में मुकेश भुईयां, बुद्धा भुईयां, कैला भुईयां, महेश भुईयां, सत्या भुईयां, रामलाल भुईयां, साकल्य भुईयां, मानी भुईयां, आनंद भुईयां, सोनू पाहन, राहुल कुमार, महावीर भुईयां, उहास भुईयां, जगदीश भुईयां व कैला भुईया जख्मी हो गए हैं। घटना के बाद वैवाहिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। वर एवं वधु पक्ष के घरों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। सिविल सर्जन डा. एसपी सिंह के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद चारों शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
बडी सड़क दुर्घटना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बडी सड़क दुर्घटना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाराती वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत, दर्जन भर गंभीर, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जताया शोक
चतरा :- सदर थाना क्षेत्र के चतरा-इटखोरी मुख्य पथ पर गंधरिया गाव के समीप बिते रात करीब ग्यारह बजे एक बाराती सवारी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें चार लोगों की मौके पर हीं मौत हो गई, जबकी अन्य करीब 16 लोग जख्मी हो गए। जख्मियों में सात की हालत नाजुक बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल बारातियों को सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया। मृतकों में इटखोरी थाना क्षेत्र के मोहदा गाव निवासी 26 वर्षीय दिनेश भुईयां, 23 वर्षीय संजीव भुईयां व 22 वर्षीय रामू भुईयां तथा गिद्धौर थाना क्षेत्र के द्वारी गांव निवासी 25 वर्षीय महेंद्र भुईयां का नाम शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर, एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ ज्ञान रंजन व सदर थाना प्रभारी राम अवध सिंह सदर अस्पताल पहुंच कर राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया और सभी गंभीर रुप से घायल लोगों को रिम्स भेजवाने के बाद गए। इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को प्रावधान के मुताबिक सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश डीसी को दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इटखोरी थाना क्षेत्र के सिरिया गांव निवासी रामचंद्र भुईयां के पुत्र राजेश भुईयां की शादी सदर प्रखंड के मंगरदाहा गांव निवासी मोहित भुईयां की पुत्री अंजू कुमारी के साथ तय हुई थी। निर्धारित कार्यक्र के तहत लड़की लेने के लिए बुधवार की रात लड़का पक्ष के लोग मंगरदाहा जा रहे थे। सवारी वाहन पर चालक लेकर करीब बीस लोग सवार थे। सूत्रों का कहना है कि सभी कोई शराब के नशे में थे। बहरहाल वाहन जैसे ही सदर प्रखंड के गंधरिया गाव से गुजर रहा था। चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना इतना जबर्दस्त थी कि वाहन पल्टी करने के बाद एक पेड़ से जा टकराया। दुर्घटना में ही उपरोक्त चारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में मुकेश भुईयां, बुद्धा भुईयां, कैला भुईयां, महेश भुईयां, सत्या भुईयां, रामलाल भुईयां, साकल्य भुईयां, मानी भुईयां, आनंद भुईयां, सोनू पाहन, राहुल कुमार, महावीर भुईयां, उहास भुईयां, जगदीश भुईयां व कैला भुईया जख्मी हो गए हैं। घटना के बाद वैवाहिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। वर एवं वधु पक्ष के घरों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। सिविल सर्जन डा. एसपी सिंह के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद चारों शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...