mnews13.bolgar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
mnews13.bolgar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

कौन है सुजीत सिन्हा क्यों फैला रहा है दहसत

घटना स्थल पर जलता हुआ बोलेरो
घटना स्थल पर जलता हुआ बोलेरो
चतरा:-कौन है सुजीत सिन्हा क्यों फैला रहा है दहसत। पिछले कुछ दिनों से कोयला के क्षेत्र में लगातार अपना एकक्षत्र राज  कायम करने के लिए  घटना पर घटना को अंजाम दे रहा है।  सुजीत सिन्हा  नमक व्यक्ति  7 तारीख की  रात्रि में  टंडवा थाना क्षेत्र के कोयद गांव में आधुनिक कंपनी की लिफ्टर अशोक साव के बोलेरो वाहन को आग के हवाले कर दिया। कुछ लोगों ने बताया कि अपराधी बोलेरो में आग लगाने से पहले लिफ्टर अशोक साव को खोज रहे थे । लिफ्टर अशोक साव नहीं मिलने के बाद घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने बोलेरो में आग लगाने के बाद घटनास्थल पर एक हस्तलिखित पर्चा छोड़ा है ,जिसमें साफ शब्दों में लिखा है कि कोयला व्यवसाय बिना सुजीत सिन्हा के आदेश के काम करोगे तो सभी का  यही अंजाम होगा ।





एसडीओ के आस्वाशन के बाद भी नही मिला आवास

अनसन व एसडीओ के आस्वाशन के बाद भी नही मिला आवास

टंडवा: प्रखण्ड के सराढू गांव निवासी इंद्रदेव सिंह सरकारी आवास को लेकर कार्यालयों के चक्कर लगाकर थक रहें हैं पर उन्हें अबतक आवास नही मिला है, मिली जानकारी के अनुसार सराढू निवासी इंद्रदेव सिंह का बीपीएल सूची में नाम था पर उनके बीपीएल सूची  के आधार पर गाँव के ही दूसरे व्यक्ति को आवास दे दिया गया है, जिससे इंद्रदेव सिंह सरकारी आवास से वंचित रह गए और अपने जर्जर मकान में रहने को विवश हैं, इंद्रदेव सिंह अपने आवास को लेकर कार्यालयों के चक्कर लगाकर परेशान हैं लेकिन अधिकारी उनकी फरियाद पर धयान नही दे रहें हैं,इंद्रदेव सिंह अपने आवास को लेकर टंडवा प्रखण्ड कार्यालय में अनसन भी कर चुके है उस वक्त एसडीओ सिमरिया ने मामले की जांच करने व आवास दिलाने का आस्वाशन दिया था पर अनसन के एक वर्ष बित जाने के बाद भी अबतक इंद्रदेव सिंह को आवास नही मिला अब इंद्रदेव सिंह मुख्यमंत्री जनसंवाद में का दरवाजा खटखटा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि अगर आवास नही मिला तो मुख्यमंत्री आवास के सामने अनसन करेंगें।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...