एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, 8292252277,जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120,
ब्रेकिंग न्यूज़●जदयू सदस्य्ता अभियान में शामिल हुई एमएलसी डॉ कुमुद वर्मा ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●बीडीओ और मुखिया ने पीएम आवास स्थल का किए निरीक्षण, जल्द आवास बनाने का दिए निर्देश●चतरा।रात्रि गश्ती पर निकले थाना प्रभारी और पुलिस के जवान पर ग्रामीणों का हमला पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त●छकौड़ी यादव हत्याकांड में आया नया मोड़,एसआईटी की जांच में प्रेम-प्रसंग का आया मामला ●

अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति प्रतापपुर कमेटी का हुआ गठन ,आशीष भारती प्रखंड अध्यक्ष और सुरेंद्र भारती बने प्रभारी

ये खबर भी पढ़े, बीडीओ और मुखिया ने पीएम आवास स्थल का किए निरीक्षण, जल्द आवास बनाने का दिए निर्देश

चतरा/ प्रतापपुर ।अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति के द्वारा मां पार्वती प्लेस सभागार रानीगंज में प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया। जिसका अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उमेश कुमार भारती ने किया एवं संचालन नरेश भारती व दिनेश भारती ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों के बीच उमेश भारती अपने संबोधन में कहा कि आज प्रतापपुर प्रखंड को एक मजबूत एवं सशक्त कमेटी चुनकर मिला है आप सभी मिल जुल कर समाज को एक सूत्र में जोड़कर एक मजबूत समाज का निर्माण करें। आज इस बैठक में आप सभी का बहुत ही अहम योगदान रहा है और जिस तरह से पूर्व प्रखंड कमिटी को दिनेश भारती , रामदयाल भारती,बीगन भारती, नरेश भारती अपने समाज के लोगों के बीच सराहनीय कार्य कर जिला व प्रदेश में अपना प्रखंड का नाम रोशन किया इसी तरह आप सभी नवनिर्वाचित चुने गए पदाधिकारी अपने प्रखण्ड का लगातार नाम रोशन करते रहें।

ये भी पढ़े, छकौडी यादव हत्याकांड प्रकरण में एसआईटी की जांच और कार्रवाई से प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास प्रगाढ हुआ : जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी

यदूनंदन भारती बने सचिव,मुकेश भारती सह सचिव, नरेश भारती कोषाध्यक्ष, अमरेंद्र भारती मीडिया प्रभारी, योगेंद्र भारती उपाध्यक्ष, रामदयाल भारती संयोजक ,शंकर भारती संगठन मंत्री, शंकर भारती सह कोषाध्यक्ष, शिंकु भारती सह मिडिया प्रभारी, शंकर भारती सह कोषाध्यक्ष, महिला समिति प्रभारी ललिता देवी को सर्वसमिति से बनाया गया। बैठक में उपस्थित दिलीप भारती, उपेंद्र भारती, संतन भारती,विजय भारती,अशोक भारती, सुशील भारती, सुरेश कुमार एवं सैकड़ो समाज के लोग उपस्थित हुए।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

पोषण माह पर योग शिविर का आयोजन किया गया

सिमरिया : प्रखड़ के एदला आंगनबाड़ी केंद्र समूहो के द्वारा गुरुवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एदला भाग 2 आंगनबाड़ी केंद्र अंतर्गत तुरी टोला विद्यालय परिसर में किया गया। शिविर में पंचायत की सभी सेविकाओं के साथ बड़ी संख्या में महिला पुरुष ने योगाभ्यास किया। इस दौरान शिविर में उपस्थित ग्राम पंचायत की मुखिया शकुंतला देवी ने आम लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग को अपनाने की सलाह दी। बता दें कि इन दिनों राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। जिसमें 1 से 30 सितंबर तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में पोषक क्षेत्र के बच्चों, किशोरियों और महिलाओं को शामिल किया जा रहा है। उनमें गर्भवती महिलाओं को गोद भराई, बच्चों की वृद्धि निगरानी, अन्नप्राशन, कुपोषण मुक्त अभियान, मेहंदी रश्म, बच्चों के बीच हेल्दी बेबी शो, नियुट्रेशन गार्डन, रंगोली आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को पोषण, संतुलित आहार सहित स्वास्थ्य और स्वच्छता के संदर्भ में जागरूक कराना है।

भाजपा नेता ने किया फुटबॉल मैच का उद्धघाटन

चतरा।भाजपा पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता जीतन राम सिमरिया प्रखंड के हुरनाली गांव में फुटबॉल मैच का किया उद्घाटन।खिलाड़ियों से किया परिचय प्राप्त,खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील

तीन मामले का हुआ निष्पादन थाना दिवस मे

गिद्धौर (चतरा):थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ सह अंचल अधिकारी संजीत कुमार सिंह,थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव उपस्थित थे। जबकि थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से भूमि विवाद से संबंधित कई मामले आए। जिसमें तीन मामलों का निष्पादन किया गया। जबकि कई पक्षों को अगले थाना दिवस में सत्यापित दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। जबकि वैसे भूमि पर फिलहाल शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया

जंगली हिरण की मांस के साथ शिकारी गिरफ्तार

सिमरिया : वन विभाग के टीम ने हिरण का शिकार करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार व्यक्ति जादव उरांव मनातू गांव का रहने वाला है। उक्त संबंध में वन सुरक्षा पदाधिकारी सूर्यभूषण कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव में एक व्यक्ति ने हिरण को मार डाला है और उसके मांस को बेच रहा है। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई की गई और एक टीम को भेजा गया। टीम ने सफलतापूर्वक कार्रवाई करते हुए हिरण के मांस सहित शिकारी को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत वन विभाग के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शिकारी को जेल भेज दिया गया।

पुरनाडीह कार्डधारियों ने डीलर संतोष पर आधा अनाज देने का लगाया आरोप

डीलर संतोष के विरुद्ध कार्डधारियों ने अंचल कार्यालय में काटा बवाल पुरनाडीह कार्डधारियों ने डीलर संतोष पर आधा अनाज देने का लगाया आरोप
सिमरिया : प्रखण्ड के पगार गाँव के डीलर संतोष पासवान द्वारा पुरनाडीह कार्डधारियों को इस माह का आधा अनाज देने को लेकर कार्डधारियों ने प्रखण्ड कार्यालय पहुंच बवाल काटा है ।वहीं अंचल अधिकारी सह मार्केटिंग ऑफिसर सिमरिया से शिकायत की है। कार्डधारियों ने कहा है कि पिछले महीने भी हम लोगों को अनाज आधा आधा कर दिया वहीं इस माह सितम्बर माह में भी आधा अनाज दिया गया है ।विरोध करने पर हम लोगों का अनाज छीन लिया है साथ हीं गली गलौज करता है। क्षुब्ध होकर हम गरीब लोग एमओ सिमरिया से शिकायत कर डीलर संतोष पर कार्रवाई करने की मांग किया है। कार्डधारियों में भागी भुइँया,अजित कुमार वर्मा,दीपेंद्र कुमार भुइँया, राजेश भुइँया,कसेली भुइँया,पन्नू भुइँया,मुलदेव कुमार, कारी देवी, पार्वती देवी, मुखिया देवी, मुलिया देवी, गुड़िया देवी,रीना देवी, कविता देवी, कनिता देवी, सरिता देवी,उर्मिला देवी, सरोज देवी, तिलकी देवी, समुंद्री देवी,सुरजी देवी,बबिता देवी,जिरवा देवी, सरोज देवी,जितया देवी ,सुदामी देवी,लखिया देवी,रेखा देवी,कोमली देवी, पलकिया देवी,मसोमात गुड़िया देवी, सहोदरी देवी के अलावे दर्जनों महिला पुरुष कार्डधारी शामिल थे।

जेसीबी मशीन से पेड़ो की अंधाधुध कटाई, कार्रवाई की मांग को लेकर प्रशासन से गुहार

उमेश यादव द्वारा दबंगई से मो नेशारुद्दीन के हड़गड़ी जमीन पर लगा सैकडों पेड़ को किया कटाई कीमती पेड़ कटाई को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी से भुक्त
भोगी ने न्याय का लगाया गुहार लाखों का कीमती पेड़ काट कर रौंदने को लेकर मामला दर्ज का दिया आवेदन सिमरिया : प्रखण्ड एवं अंचल के टुटिलावा हड़गड़ी खाता नम्बर 118 पलौट नम्बर 1314/1,1314/2,1340,1341,1314,1287,1242 के अलावे गैरमजरूआ ख़ास एवं रैयती जमीन पर उमेश यादव पिता स्वर्गीय महादेव यादव ग्राम केंदुआ, थाना सिमरिया ने दबंगई पूर्ण उक्त खाता पलौट पर लगे सैकड़ों पेड़ों को काट कर क्षतिग्रस्त कर दिया है ।साथ हीं लाखों का कीमती पेड़ों को नुकशान किया है। जिसे लेकर मो नेशारुद्दीन पिता जलालउद्दीन ग्राम मिस्रौल, थाना टंडवा ने लिखित आवेदन देकर उमेश यादव पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा लाखों के पेड़ों का क्षतिपूर्ति का नुकशान का भरपाई का गुहार लगाया है। लिखित आवेदन में भुक्त भोगी मो नेशारउद्दीन ने अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया,अंचल अधिकारी सिमरिया,थाना प्रभारी सिमरिया, वन विभाग सिमरिया को कहा है कि मेरा खाता नम्बर 118 के जमा पलौट 12 के लगभग 42 एकड़ भूमि के कुछ हिस्से में लगे पेड़ को उमेश यादव पिता स्वर्गीय महादेव यदाव ने दबंगई पूर्वक कीमती पेड़ों को कटाई कर दो जेसीवी से रौंद डाला है। जिससे लाखों का नुकशान हुआ है वहीं छोटे बड़े पेड़ों को धाराशाही किया है। उक्त व्यक्ति आपराधिक चरित्र के व्यक्ति है उस पर न्यायिक सुसंगत के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाय। साथ हीं नुकशान पेड़ों का कीमत की वसूली किया जाय।

शताब्दी समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर 19 को सिमरिया में बैठक आयोजित


चतरा/सिमरिया। चतरा जिला मुख्यालय स्थित बाबा घाट मैदान में  05 नवंबर 2023 को शताब्दी समारोह होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पूरे चतरा जिला के सम्मानित समाजसेवियों  यदुवंशियों की एक बैठक रेस्ट हाउस सिमरिया, चतरा के प्रांगण में समय 10:00 बजे बैठक आहूत की गई है।इस बैठक में मुख्य रूप से शताब्दी समारोह के संयोजक अध्यक्ष बली यादव  एवं सहयोगी अरुण कुमार यादव ,नीलम देवी ,रंजन यादव , जिला अध्यक्ष अर्जुन यादव एवं  विकास चंद्र यादव  उपस्थित होंगे।इस बैठक में चयनित हुए जिला परिषद, प्रखंडों के प्रमुख ,पंचायत के मुखिया प्रत्येक प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष एवं सम्मानित बुद्धिजीवियों की बैठक होना सुनिश्चित की गई है। उक्त आशय की जानकारी सिमरिया प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर यादव ने दिया।उन्होंने सभी सम्मानित यदुवंशी सदस्यों की उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

समारोह आयोजित कर स्थानांतरित सीओ को दिया गया विदाई एवं नए सीओ का किया गया स्वागत


प्रतापपुर (चतरा):प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को समारोह आयोजित कर स्थानांतरित अंचलाधिकारी जुल्फिकार अंसारी को विदाई दी गई तथा पदास्थापित नए अंचलाधिकारी नित्यानंद दास का स्वागत किया गया‌।
समारोह की अध्यक्षता बीडीओ मुरली यादव ने किया जबकि संचालन जेएसएलपीएस के  नीरज सिंह ने किया।मौके पर  निवर्तमान सीओ को बुके एवं उपहार दिया गया जबकि नए सीओ को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।मौके पर वक्ताओं ने पूर्व अंचलाधिकारी जुल्फिकार अंसारी के व्यक्तित्व,कार्यशैली एवं भूमी विवाद से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन करने के उनके कार्यशैली के बारे में कहा।अपने विदाई के अवसर पर आयोजित समारोह में बोलते हुए पूर्व सीओ भावुक हो गए।उन्होनें कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण एक सरकारी प्रक्रिया है।कहा कि मैनें अपने कार्यकाल में अपने कार्यों एवं दायित्वों को इमांदारीपूर्वक एवं निष्ठापूर्वक निभाया है।उन्होनें कार्यों के निष्पादन में सहयोग के लिए अंचल कर्मियों,प्रखंड कर्मियों एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।मौके पर बोलते हुए नये अंचलाधिकारी नित्यानंद दास ने अपने कार्यों एवं दायित्वों को निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का भरोसा दिलाया।

मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सूर्यदेव यादव,पुलिस निरीक्षक लव कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डा.कुमार संजीव,सन्मुख यादव,मुखिया किशोर यादव,अमरेश सिंह,सुरेश पासवान,रंजीत यादव,इस्तेयाक खान,विशुनदेव अंगार अंचल कर्मचारी नगिना राम,अंजन कुमार,अनुज कुमार सहित अन्य  कई लोग मौजूद थे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...