बीडीओ और मुखिया ने पीएम आवास स्थल का किए निरीक्षण, जल्द आवास बनाने का दिए निर्देश

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●छकौडी यादव हत्याकांड प्रकरण में एसआईटी की जांच और कार्रवाई से प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास प्रगाढ हुआ : जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●बीडीओ और मुखिया ने पीएम आवास स्थल का किए निरीक्षण, जल्द आवास बनाने का दिए निर्देश●चतरा।रात्रि गश्ती पर निकले थाना प्रभारी और पुलिस के जवान पर ग्रामीणों का हमला पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त●छकौड़ी यादव हत्याकांड में आया नया मोड़,एसआईटी की जांच में प्रेम-प्रसंग का आया मामला ●

बीडीओ और मुखिया ने पीएम आवास स्थल का किए निरीक्षण, जल्द आवास बनाने का दिए निर्देश<
/h1>

मयूरहंड ।प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा और करमा पंचायत के मुखिया रामनाथ यादव गुरुवार को बिरहोर टोला पहुंचकर पीएम आवास स्थल का निरीक्षण किया।धरती पर विलुप्त हो रहे हैं आदिम जनजाति को बचाने की जद्दोजहद में जुटी सरकार से लेकर प्रशासन हर मुमकिन कार्य करते रहते हैं।

ये खबर भी पढ़े, छकौड़ी यादव हत्याकांड में आया नया मोड़,एसआईटी की जांच में प्रेम-प्रसंग का आया मामला

फिलहाल इन्हें बारिश गर्मी और ठंड से बचाने के लिए पीएम आवास की जरूरत है जो पूरा किया जा रहा है जो अभी भी आधे अधूरे हैं।प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायत के मुखिया बिरहोर टोला पहुंचकर पीएम आवास निर्माण की बारीकी से मुआवना किए। गौरतलब हो कि आदिम जनजाति के लोग आज भी लकड़ी की झोपड़ी बनाकर रहना पसंद करते हैं लेकिन इन्हें मुख्यधारा और समाज के लोगों से जोडने की कवायद जारी है।

ये भी पढ़े, छकौडी यादव हत्याकांड प्रकरण में एसआईटी की जांच और कार्रवाई से प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास प्रगाढ हुआ : जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी

एम न्यूज 13 से बातचीत करते हुए मुखिया रामनाथ यादव ने कहा कि आदिम जनजाति समुदायों की कुछ टुकड़ी आज भी मयूरहंड प्रखंड के करमा में है जिसे मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...