जदयू सदस्य्ता अभियान में शामिल हुई एमएलसी डॉ कुमुद वर्मा

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●जदयू सदस्य्ता अभियान में शामिल हुई एमएलसी डॉ कुमुद वर्मा ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●बीडीओ और मुखिया ने पीएम आवास स्थल का किए निरीक्षण, जल्द आवास बनाने का दिए निर्देश●चतरा।रात्रि गश्ती पर निकले थाना प्रभारी और पुलिस के जवान पर ग्रामीणों का हमला पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त●छकौड़ी यादव हत्याकांड में आया नया मोड़,एसआईटी की जांच में प्रेम-प्रसंग का आया मामला ●

जदयू सदस्य्ता अभियान में शामिल हुई एमएलसी डॉ कुमुद वर्मा

चतरा .जनता दल यू का सदस्य्ता अभियान 15सितंबर से प्रारम्भ किया गया है .कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा के एमएलसी डॉ कुमुद वर्मा व विशिष्ट अतिथि झारखण्ड जदयू के प्रदेश सचिव सह चतरा प्रभारी मिथलेश सिंह उपस्थित होकर सदस्य्ता अभियान का शुरुआत किये .कार्यक्रम शहर के हेरुआ स्थित आर के महतो हॉस्पिटल में किया गया जिसका अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राम आशीष कुमार ने किये .कार्यक्रम के पहला दिन 300प्रारंभिक सदस्य बनाया गया .चतरा जिला प्रारंभिक सदस्य एक लाख बनाने का लक्ष्य रखा गया है .

ये खबर भी पढ़े, बीडीओ और मुखिया ने पीएम आवास स्थल का किए निरीक्षण, जल्द आवास बनाने का दिए निर्देश

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ कुमुदु वर्मा ने कही की चतरा जिला पुरे राज्य में बेहतर प्रदर्शन करेगा इसके लिए मै समय समय पर आऊंगी और उन्होंने पार्टी के नेताओं को साप्ताहिक बाजार में सदस्य्ता अभियान चलाने का निर्देश दिए .वही प्रदेश सचिव सह चतरा प्रभारी मिथलेश सिंह ने कहा कि अधिकारियों को जनता का काम करना काम है ना की रिश्वत लेना, यदि कोई अधिकारी आम जनता से रिश्वत की मांग करता है तो उसके खिलाफ आवाज उठाएं तभी जनता आपके साथ आएंगे।उन्होंने सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए कई मार्गदर्शन दिए।

ये भी पढ़े, छकौडी यादव हत्याकांड प्रकरण में एसआईटी की जांच और कार्रवाई से प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास प्रगाढ हुआ : जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नंद कुमार निराला ,चतरा विधान सभा के प्रत्याशी केदार भुइँया ,जिला महासचिव रामस्वरूप दांगी ,जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार यादव ,जिला कार्यसमिति सदस्य घनश्याम दांगी ,सदर प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र कुमार ,कान्हाचट्टी प्रखंड अध्यक्ष पवन चंद्रवंशी समेत अन्य पार्टी के नेता उपस्थित थे .

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...