छकौड़ी यादव हत्याकांड में आया नया मोड़,एसआईटी की जांच में प्रेम-प्रसंग का आया मामला
चतरा।मयूरहंड थाना क्षेत्र के हुसिया में वृद्ध छकौड़ी यादव हत्याकांड में नया मोड़ एसआईटी की जांच में आया है ,दरअसल छकौड़ी यादव की हत्या बीते दिन मुरकटी तालाब के सामने सोरहकुरवा गांव के बासदेव दांगी के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया था।
ये खबर भी पढ़े, छ्कौडी यादव की हत्या की खबर सुन उबले ग्रामीण किया सड़क जाम,आरोपी गिरफ्तारइस हत्याकांड की तत्कालीन वजह जमीन विवाद का बताया जा रहा था लेकिन इस हत्याकांड की जांच को लेकर चतरा जिला एसपी राकेश रंजन ने एसआईटी की टीम गठित की और एसआईटी की टीम ने महज 24 घंटे के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया।एसआईटी की जांच कमेटी ने इस हत्याकांड को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा छ्कौडी यादव की छोटी बहू रिंकी देवी और हुसिया निवासी अनिल कुमार के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इस प्रेम प्रसंग में साक्ष्य के आधार पर प्रेमी प्रेमिका के बीच किए गए बातचीत को मोबाइल नंबर कॉल डिटेल को प्राथमिक आधार मानते हुए रिंकी देवी और अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया और कड़ी पूछताछ की गई जिसमें दोनों ने एक दूसरे से प्रेम करने की बात स्वीकार कर लिए। रिंकी देवी के लिए ससुर छकौडी यादव बाधा बन रहे थे। जिसे रास्ते से हटाने के लिए बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की हत्या करने की साजिश रच डाली और नाम दिया गया जमीन विवाद।
ये भी पढ़े, रात्रि गश्ती पर निकले थाना प्रभारी और पुलिस के जवान पर ग्रामीणों का हमला पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्तएसआईटी की जांच टीम में मुख्य रूप से शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार और चतरा डीएसपी केदारनाथ राम थाना प्रभारी, रामवृक्ष राम,एसआई अनिरुद्ध सिंह,एसआई श्री राम पंडित, एसआई पंकज कुमार ,एसआई ललन दुबे और पुलिस के सशस्त्र जवानों ने हत्या में इस्तेमाल किये गए हथियार को अनिल कुमार की निशानदेही पर अंबाही तालाब से बरामद किया गया।वहीं पुलिस ने प्रेमी अनिल कुमार और प्रेमिका रिंकी देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!