छ्कौडी यादव की हत्या की खबर सुन उबले ग्रामीण किया सड़क जाम,आरोपी गिरफ्तार
चतरा।मयूरहंड थाना क्षेत्र के सोरहकुरवा गांव में बासदेव दांगी द्वारा गोली मारकर छकौड़ी यादव की हत्या किए जाने की खबर पाकर ग्रामीण उबल पड़े और रविवार को हजारीबाग इटखोरी मुख्य मार्ग पर स्थित पचमो मोड़ को जाम कर दिया।जाम कर रहे लोगों को मयूरहंड प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी रामवृक्ष राम ने समझा बुझाकर जाम को हटाने में सफल रहे।
ये खबर भी पढ़े, श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की देवघर आगमन दिवस के अवसर पर नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में सत्संग का आयोजनहालांकि इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मृतक के पत्नी को अंबेडकर आवास और विधवा पेंशन समेत अन्य सरकारी सुविधाएं देने की बात कही वहीं थाना प्रभारी ने कहा इस हत्याकांड में जो भी संलिप्त होंगे उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। और वह कानून के शिकंजे में होंगे। गौरतलब हो कि जमीन विवाद को लेकर शनिवार की शाम करीब 7:30 बजे बासदेव दांगी द्वारा छकौडी यादव को गोली मारकर हत्या कर दिया था।वहीं इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त बासदेव दांगी को मयूरहंड पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चतरा मंडल कारा भेज दिया।
ये भी पढ़े, रात्रि गश्ती पर निकले थाना प्रभारी और पुलिस के जवान पर ग्रामीणों का हमला पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्तछकौड़ी यादव हत्या मामले में शामिल हत्यारे की गिरफ्तारी हो व हत्यारे को कड़ी सजा मिले : सुभाष प्रसाद यादव.
चतरा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राजद के वरिष्ठ नेता सह दानापुर (पटना) निवासी सुभाष प्रसाद यादव ने सोरहकुरवा गांव के छकौड़ी यादव हत्या घटना को काफी दुखद बताया है. उन्होंने स्थानीय पुलिस से इस घटना में शामिल दोषी हत्यारे की अविलंब गिरफ्तार करने व दोषियों को कड़ी सजा देने की भी मांग की है. श्री यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले, इसके लिये हर संभव प्रयास करूँगा. उन्होंने जिले के एसपी को फोन कर इस घटना में शामिल हत्यारे को गिरफ्तार करने, कड़ी सजा देने व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है. श्री यादव झारखंड दौरे पर आने के बाद पीडित परिवार के घर पहुंच कर मुलाकात करेंगे.
एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!