गश्ती पर निकले थाना प्रभारी और पुलिस के जवान पर ग्रामीणों का हमला पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त
चतरा ।मयूरहंड थाना प्रभारी और पुलिस के जवान रात्रि गस्ति पर थाना क्षेत्र के ढेबादौरी गांव गए जहां पर कुछ ग्रामीणों के साथ कहासुनी हुई इसमें ग्रामीण आपा खो बैठे और मयूरहंड पुलिस के साथ भिड गए ।इस घटना में मयूरहंड थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मी टिंटूस केरकेट्टा के सिर पर उक्त ग्रामीणों ने वार कर दिया ,जिससे पुलिसकर्मी के सिर में गहरी चोट लग गयी। एम न्यूज13 से बातचीत करते हुए थाना प्रभारी रामवृक्ष राम ने बताया कि रात के करीब 10:30 बजे रात्रि गश्ती के दौरान ढेबादौरी गांव पहुंचे जहां कुछ युवक मिले।पुलिस के जवान पुलिस वाहन से उतरकर उन लोगों से देर रात तक टहलने की कारण जानने की कोशिश की जो उक्त लोगों को नागवार लगा और पुलिस के साथ भिड़ गए और लाठी डंडे से वार करने लगे।इस दौरान मैंने स्वयं को थाना प्रभारी बताया बावजूद इसके मेरी वर्दी भी फाडने की कोशिश की और मेरा कॉलर पकड़ लिया।थाना प्रभारी ने आगे बताया कि इस बीच काफी शोर-शराबा होने की खबर पंचायत के मुखिया ईश्वर मेहता के पास पहुंचा और वे घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन अगले पन्द्रह बीस तक रुकने के बाद लौट गए।आपको बता दें कि उपद्रवियों ने रात्रि में पुलिस के जवानों के साथ साथ मारपीट तो किया ही पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।थाना प्रभारी ने कहा कि जब आम लोगों की सुरक्षा करनेवाला पुलिस लोगों के निशाने पर है तो पुलिस की रक्षा कौन करेगा।
ये खबर भी पढ़े, श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की देवघर आगमन दिवस के अवसर पर नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में सत्संग का आयोजनवहीं इस मामले को लेकर जिला परिषद सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि पुलिस के साथ मारपीट किया जाना कहीं से भी अच्छा संदेश नहीं है और मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के सोकी पंचायत के लगभग सभी गांवों में महुआ से शराब बनाने का गोरखधंधा वर्षों से चलता आ रहा है और शाम ढलते ही यहां के लोग नवाब बन जाते हैं और पुलिस के जवानों के साथ जो उपद्रव का तांडव मचाया गया है। इसमें शराब का बड़ा योगदान है।
ये भी पढ़े, मयूरहंड में एटीएम और बैंक स्थापित कराने को लेकर बीडीओ से मिलेपुलिस के साथ मारपीट और वाहन को क्षतिग्रस्त करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज
रात्रि गश्त पर निकली मयूरहंड पुलिस के साथ ढेबादौरी गांव में पुलिस के साथ मारपीट और पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त किए जाने को लेकर मयूरहंड पुलिस ने कांड संख्या 57/022 व भादवि 147,148,149,323,325,323,341,342,353,427 एवम 3(e) prevention of Damages to public property Act के तहत 16 नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई।
एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!