मयूरहंड में एटीएम और बैंक स्थापित कराने को लेकर बीडीओ से मिले
चतरा। मयूरहंड प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय कृत बैंक और एटीएम को स्थापित कराने को लेकर पारित किए गए प्रस्ताव पर सक्रिय भूमिका निभाते हुए मंगलवार को पंचायत समिति सदस्य सह समाजसेवी सह इंटक नेता प्रदीप सिंह मयूरहंड पंचायत के पूर्व मुखिया ईश्वर पासवान, कांग्रेस के चतरा जिला सचिव प्रमोद लाल प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा से मिले और प्रखंड मुख्यालय में आमजनों को बैकिंग कार्यों को लेकर हो रही परेशानियों से अवगत कराया।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी को बताए कि प्रखंड मुख्यालय में सिर्फ झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक है ।जहां पर बैंक ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है।आमजनों की सुविधा को लेकर प्रखंड मुख्यालय में एसबीआई बैंक,ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक,इलाहाबाद बैंक समेत अन्य बैंकों की शाखा में से किसी एक शाखा प्रखंड में खोले जाने की जरूरत है ताकि यहां लोगों को बैंकिंग कार्यों के लिए कर्मा ,इटखोरी ,चौपारण की तरफ रुख ना करना पड़े।वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात के दौरान कहा कि बैंक के साथ-साथ एटीएम की सख्त जरूरत है। ये खबर भी पढ़े, कुशवाहा समाज कल्याण के जमुआ प्रखंड उपाध्यक्ष की बिजली की चपेट मे आने से मौत क्योंकि शाम होने के बाद भी लोगों को लेनदेन के लिए नकद कैश की जरूरत होती है ऐसे में एटीएम नहीं होने के कारण लोगों को नकद राशि को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जिला उपायुक्त महोदय से प्रखंडवासियों की हो रही परेशानियों से अवगत कराया जाएगा साथ ही मेरे द्वारा भी प्रयास किया जाएगा ताकि यहां के लोगों को बैंकिंग की सुविधा प्राप्त हो सके।गौरतलब हो कि अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले कुछ महीनों में प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीयकृत बैंक की एक शाखा जरूर होगी। ये भी पढ़े, किसान रो रहे है खून की आंसू असमय वर्षा व वज्रपात से परेशान है किसान
एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!