डेढ़ वर्ष बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नही कर पाया संवेदक,भुगत रहे राहगीर
चतरा।कुंदा से प्रतापपुर सड़क इन दिनों जर्जर हो चुकी है ऐसे में आवागमन करना लोगों के लिए दुर्लभ हो चुका है ।स्थिति यह है कि थोड़ी सी लापरवाही राहगीरों के लिए जानलेवा साबित सो सकती है।ज्ञात हो की सड़क निर्माण कार्य पिछले डेढ़ वर्षो से चल रहा है लेकिन संवेदक के सुस्त रवैये के कारण सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है।महज 12 किलोमीटर सड़क का निर्माण में काफी अनियमितता व घोर लापरवाही बरती गई है।
सड़क दुर्घटना में तैलिक साहू समाज के सिमारिया युवा प्रखंड अध्यक्ष ताराचंद की मौत,परिजनों व ग्रामीणों में पसरा मातमबताया जाता है कि उक्त सड़क लगभग 5 करोड़ 41 लाख की लागत से रमेश राम कंस्ट्रक्शन के द्वारा निर्माण करवाया जा रहा है।सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किए लगभग डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं किया गया है ।योजना बोर्ड में अंकित कार्य प्रारंभ तिथि 31-12-2020 व पूर्ण तिथि 30-12-2021 से साफ साफ जाहिर हो रहा है की संवेदक के द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है ।सड़क में नाम मात्र के डस्ट डाला गया है जिससे कई जगह कीचड़ व गड्ढों में तब्दील हो गया है गड्ढों में तब्दील होने से आए दिन कई वाहन फँस जा रहे हैं। गड्ढा युक्त सड़क होने के कारण खाद लादा ट्रक कर्मा घाट के पास फंस गया ।जिसके कारण गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई।जिससे आने-जाने में कई राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं कई गाड़ियां वापस घूम कर लंबी दूरी तय की।
ये खबर भी पढ़े,मयूरहंड के फूलांग में अवैध शराब भट्टी और तैयार जावा किया गया नष्टग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार विभाग को किया था ,लेकिन विभाग की ओर से अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई।वही कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों ने इसकी शिकायत वर्तमान उपायुक्त से किया है।अब देखना दिलचस्प होगा की लापरवाह संवेदक पर जिला प्रशासन क्या कुछ कार्रवाई करती है।
एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें! https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8152028271572138