यदुवंशीओं ने मनाई श्रीकृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने किया क्षेत्र का दौरा, सुने जन समस्याओं को ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सप्ताह में एक दिन बच्चो को निशुल्क जूडो कराटे का प्रशिक्षण विद्यालय के संरक्षक नंदलाल केसरी के द्वारा कराया जाएगा●यदुवंशीओं ने मनाई श्रीकृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव ●सीसीएल की मगध कोल परियोजना प्रबंधन के मनमानी से ग्रामीणों के जान पर आफत●उपायुक्त पहुंचे कुंदा किल्ला ●

यदुवंशीओं ने मनाई श्रीकृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव

गिद्धौर।प्रखंड मुख्यालय स्थित सलगा शिव मंदिर परिसर मे यादव समाज ने भगवान श्री कृष्णा जन्माष्टमी उत्सव हर्षोल्लास के साथ-साथ सनातन धर्म के परम्पराओं के अनुसार ज्योतिष ब्राह्मण कामेश्वर पांडेय के द्वारा पुजा पाठ कथा हवन के साथ मनाया।दस बजे लेट नही एक बजे भेंट नही, जिले में स्वास्थय विभाग और शिक्षा विभाग का खस्ताहाल उत्सव का शुभारम्भ यदुवंशी समाज के लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर आरती मंगल गित सोहर गाते हुए विशरजन किया।इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया।यदुवंशी समाज के प्रमुख लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण के जन्माष्टमी को भारत में हीं नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं।श्रीकृष्ण ने अत्याचारों के विरुद्ध लड़कर धर्म की स्थापना कीया।उनका जीवन संघर्ष से भरा रहा।सभी बाधाओं को पार कर उन्होंने धर्म की स्थापना कीया।वक्ताओं ने समाज की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि समाज में लोगों को जागरूक करना ,सामजिक त्रुटियों से लड़ना, असहाय लोगों को हर संभव मदद करने के अलावे कई जनमुद्दों पर काम किया जायेगा।समाज मे शिक्षा का स्तर बढ़ाने मेधावी बच्चों की मदद करने शराब व नशा पर प्रतिबंध लगाने का काम किया जाएगा।भाजपा नेता सह पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने किया क्षेत्र का दौरा, सुने जन समस्या इसके अलावे अन्य कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हेमन यादव व संचालन गंगा प्रसाद ने किया।मौके पर प्रखंड प्रमुख अनिता यादव ,बालेश्वर यादव ,मुखिया जगदीश यादव ,पूर्व प्रमुख प्यारी देवी, कोमल यादव ,मुनेश्वर यादव रामदेव यादव ,नागेश्वर यादव ,चांदो यादव, वीरेंद्र यादव समेत कई ने अहम भूमिका निभाई। ये खबर भी पढ़े, गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून:-रामाअशीष

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...