गरीबों और माफियाओं के लिए अलग कानून: रामआशीष

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120
ब्रेकिंग न्यूज़●चतरा जिला के पत्थल गड़ा के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी को 15अगस्त को मिलेगा नियुक्ति पत्र ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला चला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●

पत्थर माफियाओं की पांव बारह

जदयू नेता बहुत जल्द मिलेंगे उपायुक्त से

चतरा।जिले में अधिकारियों और माफियाओं की सांठगांठ इस प्रकार है कि कोई सोच भी नहीं सकता है। यदि यह कहा जाए की जैसे फेविकोल की प्रचार में गंठजोड दिखाया जाता है वैसा ही चतरा में अधिकारियों और माफियाओं का है।यही कारण है कि पत्थर माफियाओं व क्रशर संचलको के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी कार्य बंद नहीं हुआ। ये भी पढ़े, किसान रो रहे है खून की आंसू असमय वर्षा व वज्रपात से परेशान है किसान इस मामले को लेकर जेडीयू पार्टी के एक टीम जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलकर कारवाई करने की मांग करेंगे। पंसस अयूब खान ने उपायुक्त से किए तिरंगा झंडा उपल्ब्ध कराने की अनुरोध

गरीबों और माफियाओं के लिए अलग कानून: रामआशीष

जदयू जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले में गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून व्यवस्था है। यही कारण है कि पत्थर माफियाओं पर मामला दर्ज होने के बाद भी कार्य बदस्तूर जारी है जबकि गरीबों का ट्रक्टर को दिन रात पकड़ने में अधिकारियों की पूरी टीम लगी हुई है। उन्होंने बताया कि सभी के लिए कानून बराबर होना चाहिए था।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए लिंक पर जाएं!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...