पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने किया क्षेत्र का दौरा, सुने जन समस्याओं को

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने किया क्षेत्र का दौरा, सुने जन समस्याओं को ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सप्ताह में एक दिन बच्चो को निशुल्क जूडो कराटे का प्रशिक्षण विद्यालय के संरक्षक नंदलाल केसरी के द्वारा कराया जाएगा●पेड़ पौधे धरती के सृंगार, इनका संरक्षण हम सब की जिम्मेवारी - सत्यानन्द भोगता ●स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कान्हाचट्टी में क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन●तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार●

पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने किया क्षेत्र का दौरा, सुने जन समस्याओं को <
/h1>

चतरा। भाजपा नेता सह पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने शुक्रवार को जिला के प्रतापपुर प्रखंड के अंतर्गत महकमपुर पंचायत के जोगीडीह गांव के आम ग्रामिणो से मुलाकात किया और जन समस्याओं से रूबरू हुआ।उन्होंने कहा कि आकाल को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भयावह स्थिति है, पानी समय पर नही होने के कारण, कोई भी फसल नही हो पाई,जिसे किसानो धान एवं अन्य बीज जो भी वोया वह सुख गया ।ये खबर भी पढ़े, गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून:-रामाअशीष जिसके कारण किसान मायुष हो रहे हैं, चतरा जिला के सभी किसानों को स-समय पानी नहीं होने के कारण कठिन पारिस्थियों का सामना करना पड़ रहा है।अबकी बार भारतीय जनता पार्टी के सरकार के मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी सभी समुदाय के लोग कर रहे हैं। इस सरकार मे लूट खसोट को लेकर ग्रामीण जनता त्राहि त्राहि मे हैं। दस बजे लेट नही एक बजे भेंट नही, जिले में स्वास्थय विभाग और शिक्षा विभाग का खस्ताहाल ग्रामिणों मे गलती का अहसास होता दिख रहा है,ग्रामीणों को तरह-तरह के प्रलोभन दे कर भोट लिया गया था,काम तो दूर की वात है, उन ग्रामिणों से मंत्री जी को मिलने का समय भी नहीं मिल पाते है । ये खबर भी पढ़े,अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर नंदलाल केसरी ने किया घोषणा,नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में बच्चो को निशुल्क दिलाएंगे ताइकवांडो का प्रशिक्षण

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...