पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने किया क्षेत्र का दौरा, सुने जन समस्याओं को </h1>
चतरा। भाजपा नेता सह पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने शुक्रवार को जिला के प्रतापपुर प्रखंड के अंतर्गत महकमपुर पंचायत के जोगीडीह गांव के आम ग्रामिणो से मुलाकात किया और जन समस्याओं से रूबरू हुआ।उन्होंने कहा कि आकाल को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भयावह स्थिति है, पानी समय पर नही होने के कारण, कोई भी फसल नही हो पाई,जिसे किसानो धान एवं अन्य बीज जो भी वोया वह सुख गया ।ये खबर भी पढ़े, गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून:-रामाअशीष जिसके कारण किसान मायुष हो रहे हैं, चतरा जिला के सभी किसानों को स-समय पानी नहीं होने के कारण कठिन पारिस्थियों का सामना करना पड़ रहा है।अबकी बार भारतीय जनता पार्टी के सरकार के मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी सभी समुदाय के लोग कर रहे हैं। इस सरकार मे लूट खसोट को लेकर ग्रामीण जनता त्राहि त्राहि मे हैं। दस बजे लेट नही एक बजे भेंट नही, जिले में स्वास्थय विभाग और शिक्षा विभाग का खस्ताहाल ग्रामिणों मे गलती का अहसास होता दिख रहा है,ग्रामीणों को तरह-तरह के प्रलोभन दे कर भोट लिया गया था,काम तो दूर की वात है, उन ग्रामिणों से मंत्री जी को मिलने का समय भी नहीं मिल पाते है । ये खबर भी पढ़े,अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर नंदलाल केसरी ने किया घोषणा,नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में बच्चो को निशुल्क दिलाएंगे ताइकवांडो का प्रशिक्षण
एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!