राज्य के 63 हजार से अधिक पारा शिक्षकों को मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति बिगड़ी
रांची।राज्य के सरकारी स्कूलों में पढा रहे 63 हजार से अधिक पारा शिक्षकों को जुलाई माह का मानदेय नहीं मिलने से इन सभी पारा शिक्षकों को इन दिनों दो वक्त की रोटी के लिए जूझना पड़ रहा है।
डेढ़ वर्ष बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नही कर पाया संवेदक,भुगत रहे राहगीरहेमंत सोरेन की सरकार में पारा शिक्षक से सहायक अध्यापक बने इन शिक्षकों को किन कारणों के कारण जुलाई माह का मानदेय नहीं मिल सका है इसका स्पष्ट कोई कारण पता नहीं चल पा रहा है जिससे पारा शिक्षक और भी ज्यादा परेशान है।
ये खबर भी पढ़े,मयूरहंड के फूलांग में अवैध शराब भट्टी और तैयार जावा किया गया नष्टसूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक सहायक अध्यापकों को केंद्र के द्वारा दिया जानेवाला अंश का आवंटन अभीतक नहीं हो सका है जिसके कारण पारा शिक्षकों को मानदेय देने में राज्य सरकार द्वारा देरी किया जा रहा है।वहीं सहायक अध्यापकों ने एम न्यूज़ 13 से कहा मानदेय भुगतान को लेकर कहा कि केंद्र कि भाजपा सरकार शुरू से ही पारा शिक्षकों को लेकर दोहरी नीति अपनाती रही है।केंद्र सरकार की इन्हीं नीतियों के कारण पारा शिक्षकों की भविष्य अधर में लटका पड़ा है।गौरतलब हो कि हेमंत सोरेन की सरकार में पारा शिक्षकों को मानदेय मिलने में पहली मर्तबा देर हो रही है।
एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!