सेल्फी साबित हुआ जानलेवा, तामसीन जलप्रपात में गया दर्जनों युवकों की जान

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़● तमासिन_जलप्रपात घुमने आये युवक दाह में डूबा, खोजबीन जारी●नागेश्वर यादव हत्याकांड के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक हिरासत में ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●खडी अपाची में ट्रेलर ने मारा धक्का,पलटा ●आठ दस की संख्या में घर में घुस कर लाठी डंडे से किया मारपीट, तीन गंभीर रूप से घायल●डेढ़ वर्ष बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नही कर पाया संवेदक,भुगत रहे राहगीर ●तीन चोर गिरफ्तार, चोरी का समान बरामद●मयूरहंड के फूलांग में अवैध शराब भट्टी और तैयार जावा किया गया नष्ट ●

तमासिन जलप्रपात घुमने आये युवक दाह में डूबा, खोजबीन जारी,सेल्फी साबित हुआ जानलेवा, तामसीन जलप्रपात में गया दर्जनों युवकों की जान

चतरा। कान्हाचट्टी प्रखंड तमासिन जलप्रपात के दह में बिहार के इमामगंज के कोचिया गांव के सतरोहन सिंह के 20 वर्षीय पुत्र रितिक रंजन डूब गया. जिसकी खोजबीन की जा रही हैं. वह अपने चार दोस्तो के साथ तमासिन जलप्रपात घुमने आया था. फॉल पार करने के दौरान नदी के तेज धार में बह गया. साथियों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर डीसी अबु इमरान, एसपी राकेश रंजन, एसडीपीओ अविनाश कुमार, बीडीओ हुलास महतो व थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान वहां पहुंचे. साथ ही रितिक के साथियों से घटना की जानकारी ली. युवक की खोजबीन के लिए प्रशासन द्वारा चौपारण से गोताखोर को बुलाया गया हैं. पानी का स्तर बढ़ने के कारण खोजबीन रोक दिया गया हैं. पानी कम होने का इंतजार किया जा रहा हैं. पानी कम होते ही खोजबीन की जायेगी. मालूम हो कि एक वर्ष में यह तीसरी घटना हैं. डीसी व एसपी ने लापता युवक के परिजनो से बात कर संत्वना दिया हैं.

तीन चोर गिरफ्तार, चोरी का समान बरामद

सेल्फी साबित हुआ जानलेवा, तामसीन जलप्रपात में गया दर्जनों युवकों की जान

चतरा जिला के राजपुर थाना क्षेत्र में स्थित तमासीन जलप्रपात में पिछले तीन -चार वर्ष में सेल्फी लेने के चक्कर में दर्जनों लोगों की जानें गई हैं। बावजूद लोग सबक नहीं सीख रहे हैं। बताते चलें कि 16 अगस्त 2019 को हजारीबाग रोमी (अलखड़ीहा) गांव निवासी मोहम्मद जिब्रइल के पुत्र तौफिक अंसारी (28) की जान भी सेल्फी लेने के दौरान चली गई थी। इसी तरह 20 जून 2021 को कोडरमा के झुमरीतिलैया गांव निवासी शिबू यादव के पुत्र सुजीत यादव (30) की जान गई। मालूम हो कि सुजीत अपने छह दोस्तों के साथ तमासीन जलप्रपात घूमने आए थे। जिसमें से तीन दोस्त सेल्फी लेने के दौरान डूब गए थे। वहीं दो को स्थानीय लोगों ने बचा पाया था। जबकि एक युवक गहरे पानी में चला गया था। जिसका शव हरीयोखाप जलप्रपात में गोताखोरों ने निकाला था। इसके अलावा चिरिदिर गांव निवासी रामदेव सिंह के पुत्र संजय सिंह (34) की मौत दो फरवरी 2019 को बड़े दह में डूबने के कारण हो गई थी। जबकि 3जनवरी को 2022को चतरा जिला के सिमरिया निवासी शुभम कुमार नामक युवक सेल्फी लेते समय जलप्रपात में गिर गया था जिसका मौत हो गया था।

ये खबर भी पढ़े,नागेश्वर यादव हत्याकांड के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

जबकि 2022में ही हजारीबाग जिले के सुल्ताना गांव निवासी मोहम्मद ताहिर के 37 वर्षीय पुत्र तफज्जुल पिकनिक मनाने आया था। सेल्फी लेने के क्रम में तेज धार में बह गया था। जिसके बाद से स्थानीय प्रशासन, कमेटी के सदस्य एवं परिजनों के सहयोग से लगातार शव को तलाशने का कार्य जारी रहा। परंतु सारा सिस्टम युवक को तलाशने में नाकाम रहा।हजारीबाग जिले के सुल्ताना गांव निवासी मोहम्मद ताहिर के 37 वर्षीय पुत्र तफज्जुल पिकनिक मनाने आया था। सेल्फी लेने के क्रम में तेज धार में बह गया था। जिसके बाद से स्थानीय प्रशासन, कमेटी के सदस्य एवं परिजनों के सहयोग से लगातार शव को तलाशने का कार्य जारी रहा। परंतु सारा सिस्टम युवक को तलाशने में नाकाम रहा। बाद में 15दिन के बाद शव पानी में देखा गया था। इस तरह से दर्जनों युवकों का जान जा चुका है।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...