दस बजे लेट नही एक बजे भेंट नही, जिले में स्वास्थय विभाग और शिक्षा विभाग का खस्ताहाल

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●जिले में धूमधाम से मनाया गया अमृत महोत्सव सह स्वतंत्रता दिवस ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सप्ताह में एक दिन बच्चो को निशुल्क जूडो कराटे का प्रशिक्षण विद्यालय के संरक्षक नंदलाल केसरी के द्वारा कराया जाएगा●पेड़ पौधे धरती के सृंगार, इनका संरक्षण हम सब की जिम्मेवारी - सत्यानन्द भोगता ●स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कान्हाचट्टी में क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन●तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार●

दस बजे लेट नही एक बजे भेंट नही, जिले में स्वास्थय विभाग और शिक्षा विभाग का खस्ताहाल

चतरा।जिला में स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ शिक्षा विभाग का भी खस्ताहाल हो गया है।जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों मे शिक्षा कर्मियों के द्वारा सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा है। ये खबर भी पढ़े, गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून:-रामाअशीष दस बजे लेट नही और एक बजे भेंट नही होते है शिक्षक। बुधवार को एम न्यूज 13के संवादाता जब सदर प्रखंड के गम्हार तरी और रोरियो विद्यालय गए तो पाए की गम्हार तरी विद्यालय बंद है जबकि रोरियों तरी विद्यालय में शिक्षिका उपस्थित थी लेकिन विध्यालय में शौचालय जीर्ण सिरण स्थिति में पाया गया।जबकि विध्यालय के भवन भी पूर्ण नही किया गया है। जब शिक्षिका से पूछे तो उन्होंने बताया कि एक बार पानी अधिक आने के कारण सीमेंट भींग गया जिसके कारण पलस्तर व पेंट नही कराया गया है।इस घटना की लिखित सूचना विभाग को दे दिए हैं। जबकि शौचालय के बारे में पूछे जाने पर बताई की इसे मरमत करने की जरूरत है। ये खबर भी पढ़े,अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर नंदलाल केसरी ने किया घोषणा,नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में बच्चो को निशुल्क दिलाएंगे ताइकवांडो का प्रशिक्षण ये भी पढ़े, प्रखण्ड परिसर में जलजमाव में डस्ट क्यों नहीं बिछाया गया

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...