दस बजे लेट नही एक बजे भेंट नही, जिले में स्वास्थय विभाग और शिक्षा विभाग का खस्ताहाल
चतरा।जिला में स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ शिक्षा विभाग का भी खस्ताहाल हो गया है।जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों मे शिक्षा कर्मियों के द्वारा सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा है। ये खबर भी पढ़े, गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून:-रामाअशीष दस बजे लेट नही और एक बजे भेंट नही होते है शिक्षक। बुधवार को एम न्यूज 13के संवादाता जब सदर प्रखंड के गम्हार तरी और रोरियो विद्यालय गए तो पाए की गम्हार तरी विद्यालय बंद है जबकि रोरियों तरी विद्यालय में शिक्षिका उपस्थित थी लेकिन विध्यालय में शौचालय जीर्ण सिरण स्थिति में पाया गया।जबकि विध्यालय के भवन भी पूर्ण नही किया गया है। जब शिक्षिका से पूछे तो उन्होंने बताया कि एक बार पानी अधिक आने के कारण सीमेंट भींग गया जिसके कारण पलस्तर व पेंट नही कराया गया है।इस घटना की लिखित सूचना विभाग को दे दिए हैं। जबकि शौचालय के बारे में पूछे जाने पर बताई की इसे मरमत करने की जरूरत है। ये खबर भी पढ़े,अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर नंदलाल केसरी ने किया घोषणा,नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में बच्चो को निशुल्क दिलाएंगे ताइकवांडो का प्रशिक्षण ये भी पढ़े, प्रखण्ड परिसर में जलजमाव में डस्ट क्यों नहीं बिछाया गया
एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!