मयूरहंड के फूलांग में अवैध शराब भट्टी और तैयार जावा किया गया नष्ट

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़● कुमारी अनीता यादव बनी प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●महिला आरक्षी की सड़क दुर्घटना में निधन ●दबंग ने गरीब महिला के जमीन पर जमाया कब्जा,जहर के साथ आमरण अनशन पर बैठी महिला,आश्वाशन के बाद टूटा आमरण अनशन●यदुवंशीओं ने मनाई श्रीकृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव ●सीसीएल की मगध कोल परियोजना प्रबंधन के मनमानी से ग्रामीणों के जान पर आफत●मयूरहंड के फूलांग में अवैध शराब भट्टी और तैयार जावा किया गया नष्ट ●

मयूरहंड के फूलांग में अवैध शराब भट्टी और तैयार जावा किया गया नष्ट

मयूरहंड( चतरा)।जहरीली शराब बनाकर लोगों के बीच शराब माफिया परोसते इससे पहले ही चतरा पुलिस प्रशासन ने बीते दिन अपना खेला कर दिया था और भारी मात्रा में नकली शराब मतलब जहरीली शराब बनानेवालों के मंसुबों पर पानी फेर दिया था और उसके ठीक एक दिन बाद यानि गुरुवार को मयूरहंड थाना प्रभारी रामवृक्ष राम के कुशल नेतृत्व में मयूरहंड पुलिस ने महुआ से शराब तैयार करनेवाले अवैध शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए महुआ का शराब बनानेवाला सामग्रियों के साथ-साथ शराब की भठ्ठी को नष्ट किया है।

महिला आरक्षी की सड़क दुर्घटना में मौत

मयूरहंड पुलिस ने इस बाबत पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि महुआ से शराब बनाने का कारोबार फुलांग के श्मशान नदी घाट और झरदाग गौरिया नदी के किनारे पर किया जा रहा था और जैसे ही मयूरहंड पुलिस को महुआ से शराब बनाने की जानकारी मिली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शराब की भठ्ठी और महुआ से तैयार किए गए जावा को नष्ट किया गया वहीं ,प्रशासन इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को चिन्हित कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। थाना प्रभारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि शराब के कारोबार को किसी भी सूरत में फलने-फुलने नहीं दिया जाएगा। साथ ही शराब पीने से शारीरिक और आर्थिक तौर पर कितना नुकसान होता है इसके लिए समाज के बुद्धिजीवियों को शराब पीनेवाले लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।

ये खबर भी पढ़े,बंद पड़े विद्यालय में जहरीला शराब हो रहा था तैयार,प्रशासन ने फाफियाओ के मनसूबे पर पानी फिरा

शराब भट्टी की नष्ट करने की टीम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी रामवृक्ष राम पुलिस, अवर निरीक्षक श्रीराम पंडित, सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार और पुलिस के सशस्त्र जवान शामिल थे।इधर आपको बता दे कि वह पुलिस के द्वारा शराब कारोबारियों और अवैध रूप से शराब निर्माण कर रहे लोगों पर पुलिस की इस कार्रवाई से प्रखंड में मयूरहंड पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। ।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...