पेड़ पौधे धरती के सृंगार, इनका संरक्षण हम सब की जिम्मेवारी-सत्यानन्द भोगता

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●जिले में धूमधाम से मनाया गया अमृत महोत्सव सह स्वतंत्रता दिवस ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सप्ताह में एक दिन बच्चो को निशुल्क जूडो कराटे का प्रशिक्षण विद्यालय के संरक्षक नंदलाल केसरी के द्वारा कराया जाएगा●पेड़ पौधे धरती के सृंगार, इनका संरक्षण हम सब की जिम्मेवारी - सत्यानन्द भोगता ●स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कान्हाचट्टी में क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन●तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार●

पेड़ पौधे धरती के सृंगार, इनका संरक्षण हम सब की जिम्मेवारी-सत्यानन्द भोगता

चतरा।राज्य के श्रम नियोजन व प्रशिक्ष्ण विभाग के मंत्री सत्यानन्द भोगता मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर गिद्धौर पहुँचे। इस दौरान मंत्री श्री भोगता ने प्रखंड क्षेत्र के बलबल मंदिर परिसर में वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा आयोजित 73वें वन महोत्सव कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। ये खबर भी पढ़े, गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून:-रामाअशीष कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भोगता ने कहा कि पेड़ पौधे धरती के सृंगार हैं। पेड़ पौधे हैं तभी जीवन सम्भव है। हमसब को पर्यावरण का सरंक्षण व संवर्धन करना चाहिए। एक वृक्ष दस पुत्र के समान होते हैं। हमसबको अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए। प्रकृति से छेड़छाड़ से मानव जीवन पर खतरा मंडराने लगता है। इसलिए संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे जीव जंतु सभी का संरक्षण आवश्यक है। ये खबर भी पढ़े,अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर नंदलाल केसरी ने किया घोषणा,नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में बच्चो को निशुल्क दिलाएंगे ताइकवांडो का प्रशिक्षण आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रहा है जिसका पेड़ पौधे का कटना एक मुख्य कारण है।इस महोत्सव कार्यक्रम में वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरजभूषण यादव, राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, जिलापरिषद अध्यक्षा ममता कुमारी, 20सूत्री जिलाउपाध्यक्ष प्रभु यादव, प्रखंड 20सूत्री अध्यक्ष बिनोद पासवान, मंत्री प्रतिनिधि अजय राम चंद्रिका यादव , प्रमुख अनिता यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बरियातू पंचायत के मुखिया डेगन गंझू समेत अन्य कई गणमान्य मौजूद थे। ये भी पढ़े, प्रखण्ड परिसर में जलजमाव में डस्ट क्यों नहीं बिछाया गया

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

1 टिप्पणी:

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...