शराब माफियाओं पर चला पुलिस का बुलडोजर नकली शराब बनाने वाली सामग्री पुलिस ने की जब्त,चार पर प्राथमिकी दर्ज
बंद पड़े विद्यायल में चल रहा था शराब फैक्ट्री,
मयूरहंड( चतरा)। झारखण्ड में पूर्व भाजपा शासित और डबल इंजन के नाम से मशहूर रघुवर दास के शासनकाल में बड़ी संख्या में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालयों को नजदीक के राजकीय मध्य विद्यालय और उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में विलय किया जाना कितना घातक आमलोगों के लिए और कितना महफूज ठिकाना बना शरारती तत्वों के लिए इसकी झलक मयूरहंड में देखने को मिला। जहरीली शराब बनाकर बड़े पैमाने पर बिहार में खपाने की तैयारी में जुटे शराब माफियाओं पर पुलिस प्रशासन का बुलडोजर चला है।चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी टीम गठित कर थाना क्षेत्र के कदगावांकला पंचायत अंतर्गत बंद पड़े उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अलकडीहा में धावा बोला। जहरीली शराब बनाने वाली सामग्रियों को देखकर छापेमारी दल में शामिल पुलिस की टीम की भी आंखें फटी की फटी रह गयी।पुलिस निरीक्षक शिवप्रकाश कुमार और मयूरहंड थाना प्रभारी रामवृक्ष राम के नेतृत्व में छापेमारी की विशेष पुलिस टीम ने भारी मात्रा में जहरीली शराब बनाने वाली सामग्री को जब्त किया है जो इस प्रकार है।
महिला आरक्षी की सड़क दुर्घटना में मौतइंपिरियल ब्लू स्टीकर लगा नकली शराब, एम्पेरियर ब्लू का विस्की प्रत्येक कार्टून में 24 बोतल कुल 888 बोतल, 375ml बोतल का मकडोवेल्स कुल 552 बोतल, पांच कार्टून में इम्पेरियल ब्लू 180ml व 375ml का 24 बोतल कुल 209 बोतल बिना स्टीकर का, 180ml का 170 बोतल बिना स्टीकर लगा मकडोवेल्स, 180ml का बिना स्टीकर लगा 35 बोतल रॉयल स्टेग, 200 लीटर का 2 ब्लू प्लास्टिक का ड्रम, 500 लीटर का दो सिंटेक्स टंकी, एक 10 फिट का हरा रंग का सेक्शन लगा इलेक्ट्रिक वाटर पंप, 5 लीटर काला रंग जैसा केमिकल तरल पदार्थ , एक लीटर गंधयुक्त केमिकल पदार्थ, बोतल में चिपकाने वाला मकडोवेल्स का पांच पत्ता स्टीकर, इम्पेरियल ब्लू का चार पत्ता स्टीकर, अंग्रेजी शराब के बोतल पर चिपकाने वाला मुख्य स्टीकर दो पत्ता, शराब बोतल को शील करने वाला पत्ता स्टीकर को बरामद कर जब्त किया गया।मंगलवार को थाना कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस उपाधीक्षक केदारनाथ राम ने कहा जहरीली शराब बनानेवाले शराब माफिया जहां भी छुपे होंगे पुलिस की नजरों से बच नहीं सकते हैं और बहुत जल्दी पुलिस की गिरफ्त में होगें और ऐसे असामाजिक कार्य करनेवाले अवैध कारोबारियों की जगह जेल में होगी।
ये खबर भी पढ़े,,कुमारी अनीता यादव बनी सदर प्रखंड मुखिया संघ की अध्यक्षपुलिस और इस तरह छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक इटखोरी अंचल शिव प्रकाश कुमार,थाना प्रभारी रामवृक्ष राम व एसआई अनिरुद्ध सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार व सशस्त्र बल के जवान निरंजन कुमार नरेंद्र सिंह संजय पासवान और बुधराम लोहरा शामिल थे।मयूरहंड पुलिस ने जहरीली शराब बनाकर बिहार में खाने की तैयारी कर रहे वीरेंद्र सिंह पिता कामेश्वर सिंह ग्राम अलकडीहा, दिलीप सिंह पिता राम स्वरूप सिंह ग्राम खैरा,सूर्यदेव सिंह पिता गोविंद सिंह ग्राम बांसडीह और हरेराम सिंह पिता विजय कुमार सिंह ग्राम सोनबरसा थाना करगहर जिला रोहतास बिहार के रहने वाले इन चारों कुख्यात शराब माफियाओं पर उत्पाद अधिनियम व भादवि की धारा दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। ।
एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!