प्रखण्ड परिसर में व्याप्त कीचड़ में नही बिछाया गया डस्ट, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कहते है नही आता है फंड
चतरा। सदर प्रखण्ड परिसर में कीचड़ व गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सबसे चौकाने वाली बात यह है कि ब्लॉक परिसर में डस्ट भी गिराया हुआ है।लेकिन अधिकारियों व प्रतिनिधियों के द्वारा डस्ट को बिछाया नही गया है। अधिकारियों की कार्यशैली से उनके मानसिकता साफ झलकता है।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सपना स्वच्छ भारत हो अपना को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है प्रखण्ड कर्मियों का कार्यशैली।
ये खबर भी पढ़े, गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून:-रामाअशीष
क्या कहते है प्रखण्ड प्रमुख
जब एम न्यूज 13के संवादाता प्रखण्ड प्रमुख धानवा देवी से पूछे तो उन्होंने बताया कि समय और मौसम के कारण डस्ट को बिछाया नही जा सका है।
क्या कहते है विकास पदाधिकारी
इस संबध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से पूछे जाने पर बताये की पानी होने के कारण जेसीबी मशीन से डस्ट को बिछाया नही जा सका,जबकि मजदूर से नही कराया जा सका क्योंकि इसके लिए कोई फंड नही था,जो भी कार्य किए है अपने स्तर से कराएं है।
ये भी पढ़े, किसान रो रहे है खून की आंसू असमय वर्षा व वज्रपात से परेशान है किसान
एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!