दबंग ने गरीब महिला के जमीन पर जमाया कब्जा,जहर के साथ आमरण अनशन पर बैठी महिला,आश्वाशन के बाद टूटा आमरण अनशन

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने किया क्षेत्र का दौरा, सुने जन समस्याओं को ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●दबंग ने गरीब महिला के जमीन पर जमाया कब्जा,जहर के साथ आमरण अनशन पर बैठी महिला,आश्वाशन के बाद टूटा आमरण अनशन●यदुवंशीओं ने मनाई श्रीकृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव ●सीसीएल की मगध कोल परियोजना प्रबंधन के मनमानी से ग्रामीणों के जान पर आफत●उपायुक्त पहुंचे कुंदा किल्ला ●

दबंग ने गरीब महिला के जमीन पर जमाया कब्जा,जहर के साथ आमरण अनशन पर बैठी महिला,आश्वाशन के बाद टूटा आमरण अनशन

चतरा।मयूरहंड थाना क्षेत्र के बाराडीह गाँव निवासी रुक्मणि देवी व गुड़िया देवी शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के बाहर आमरण अनशन में बैठ गयी। जिसकी सूचना कार्यालय कर्मी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा को दिया। सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी राम वृक्ष राम आमरण अनशन में बैठी महिला के पास पहुँचे। जहां उन्होंने महिलाओं से आमरण अनशन का कारण पूछा।दस बजे लेट नही एक बजे भेंट नही, जिले में स्वास्थय विभाग और शिक्षा विभाग का खस्ताहाल महिलाओ ने बताया कि बाराडीह के ही अखिलेश दांगी व पिंटू दांगी ने दवंगी से मेरी बंदोबस्ती भूमि को छीन लिया है। जिसका खाता संख्या 1,प्लॉट संख्या 6 है। वही जमीन पर जाने पर जान से मारने की धमकी भी दवंग का परिवार दे रहा है। महिलाओ ने बताया कि जब तक हमारी जमीन हमे नही मिल जाती हम लोगो का आमरण अनशन चलता रहेगा। वही सुनवाई नही होने पर कार्यालय के समाने आत्मदाह भी करूंगी। दोनो की बातों को सुनने के बाद बीडीओ ने दोनों से एक सप्ताह का समय मांगा। ताकि उनकी समस्या को उपायुक्त तक पहुचाकर मामले का निष्पादन करते हुए दोनो महिलाओं की जमीन वापस दिलायी जा सके। काफी समझाने बुझाने के बाद दोनों महिलाओं ने आमरण अनशन समाप्त किया। यदुवंशीओं ने मनाई श्रीकृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव बीडीओ व थाना प्रभारी ने दोनों महिलाओ को शर्बत पिलाकर आमरण अनशन तोड़वाने का कार्य किया। वही रुक्मणि देवी के पास से जहर का बोतल भी बीडीओ ने प्राप्त किया। थाना प्रभारी ने कहा कि आपकी जमीन कोई नही छीन सकता है। आपकी जमीन आपकी ही होगी। वही दवंग बनने वाले लोगो पर कार्यवाही करने का भरोषा दिलाया। दोनो को सम्मान के साथ घर भेजवाने का कार्य किया गया।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...