जेजेए की पहल:आंचलिक पत्रकार विधानसभा कार्यवाही में हुए शामिल

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120
ब्रेकिंग न्यूज़●चतरा जिला के पत्थल गड़ा के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी को 15अगस्त को मिलेगा नियुक्ति पत्र ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ●जेजेए की पहल:आंचलिक पत्रकार विधानसभा कार्यवाही में हुए शामिल●सड़क दुर्घटना में युवक की मौत ●

जेजेए की पहल:आंचलिक पत्रकार विधानसभा कार्यवाही में हुए शामिल

संवाददाता रांची।आज झारखण्ड विधानसभा के मॉनसून सत्र की कार्यवाही के कवरेज के लिए हजारीबाग, चतरा एवं कोडरमा के पत्रकारों के लिए झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से विधानसभा पास की व्यवस्था की गई।विधानसभा सत्र के प्रथम पाली की कार्यवाही को कवर करने के उपरांत झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, भाजपा सचेतक बोकारो विधायक बिरंचि नारायण, हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल, गढ़वा विधायक भानू प्रताप शाही एवं सिमरिया विधायक किशुन दास के साथ भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की झारखण्ड इकाई झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने मुलाकात की।आज विधानसभा की कार्यवाही कवरेज के लिए चतरा से हिमांशु सिंह, सुभाष सिंह, कोडरमा से आलोक सिन्हा, संतोष मिश्रा एवं बरही अनुमंडल से अनुज कुमार सोनी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...