नागेश्वर यादव हत्याकांड के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़● राज्य के 63 हजार से अधिक पारा शिक्षकों को मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति बिगड़ी●नागेश्वर यादव हत्याकांड के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक हिरासत में ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●खडी अपाची में ट्रेलर ने मारा धक्का,पलटा ●आठ दस की संख्या में घर में घुस कर लाठी डंडे से किया मारपीट, तीन गंभीर रूप से घायल●डेढ़ वर्ष बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नही कर पाया संवेदक,भुगत रहे राहगीर ●सीसीएल की मगध कोल परियोजना प्रबंधन के मनमानी से ग्रामीणों के जान पर आफत●मयूरहंड के फूलांग में अवैध शराब भट्टी और तैयार जावा किया गया नष्ट ●

नागेश्वर यादव हत्याकांड के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

चतरा।मयूरहंड हजारीबाग जिला अंतर्गत कटकमसांडी थाना के झोंझी गांव निवासी नागेश्वर यादव की हत्या मयूरहंड थाना क्षेत्र के सिमाना कुंदरी बाजार में 20-10-2020 दिन मंगलवार को हुई थी।इस कांड के मुख्य आरोपी अर्जुन यादव पिता हुलास यादव ग्राम डोडवा थाना कटकमसांडी के विरुद्ध नागेश्वर यादव के परिजन के आवेदन पर मयूरहंड पुलिस ने कांड संख्या 88/20 भादवि की धारा147/148/149/120(B) 302/379/27 व आर्म्स एक्ट 17CLA अधिनियम और10/13/UAP अधिनियम के तहत अभियुक्त अर्जुन यादव के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पिछले 22 महीनों से ढूंढ रही थी।

आठ दस की संख्या में घर में घुस कर लाठी डंडे से किया मारपीट, तीन गंभीर रूप से घायल

मयूरहंड पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र से रात के 10:30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता पाई।अर्जुन यादव पर आरोप है कि वर्ष 2020 में नक्सली संगठन के साथ मिलकर नागेश्वर यादव की हत्या कर दिया था।

ये खबर भी पढ़े,राज्य के 63 हजार से अधिक पारा शिक्षकों को मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति बिगड़ी

इस वारदात के आरोपी अर्जुन यादव को पकड़ने के लिए विशेष टीम में एसआई अनिरुद्ध सिंह एसआई श्रीराम पंडित एवं पुलिस के सशस्त्र जवान शामिल थे। अर्जुन यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...