आठ दस की संख्या में घर में घुस कर लाठी डंडे से किया मारपीट, तीन गंभीर रूप से घायल
चतरा । टंडवा थाना क्षेत्र के कबरा गाँव में आठ दस की संख्या में लाठी डंडे से लैस जख्मी मजलूम खातून, मो आजाद, मो. इस्माईल मियाँ सभी ग्राम कबरा थाना टंडवा को मारपीट करने लगे। जिससे सभी घायल हो गए। बिच बचाव में ग्रामीण भी आए किन्तु ग्रामीणों को भी पिटाई होने से सर फट गया।घायलों को परिजनों के सहयोग से सभी को टंडवा अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सभी को हजारीबाग रेफर कर दिया गया है। जिसे लेकर भुक्तभोगियों ने टंडवा थाना में आवेदन देकर जांचों उपरान्त प्राथमिक दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। भुक्तभोगी जाकिर मियाँ ने आवेदन में कहा है कि सौकत मियाँ पिता सैयद मियाँ, नासिरन खातून पति हाफिज मियाँ, सलमा खातून पति फारूक मियाँ, नाजमा खातून पति सौकत मियाँ, साहिद मियाँ पिता हाफिज मियाँ, जाहिद मियाँ पिता हाफिज मियाँ सभी ग्राम सराढू थाना टंडवा ने मोटरसाइकिल नम्बर JHO2B-A9515 बुलेटJH13D-1667 ग्लैमरJHO1E-P65O2 अपाची व एक अन्य वगैर नम्बर प्लेट के मोटरसाइकिल से अभी लोग आए और गाली गलौज करते हुए घर में घुस कर जान से मारने की धमकी देते हुए पीटने लगे।
डेढ़ वर्ष बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नही कर पाया संवेदक,भुगत रहे राहगीरभुक्तभोगियों को बचाने के लिए जब देवर आजाद व गाँव के मो. इस्माइल आए तो उन्हें भी जान से मारने की धमकी देते हुए डंडे व लात मुक्का से मारने लगे। पिटाई से मो.इस्माइल को सर फट गया और मजलूम खातून बेहोश होकर गिर गयी। मारपीट की जानकारी टंडवा थाना को दी गयी तो टंडवा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची। जहां पूर्व से सभी आरोपियों को अपने कब्जे किए गए ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल समेत पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने उक्त वाहन को अपने कब्जे में करते हुए सभी को टंडवा थाना व अस्पताल ले गयी। जहां इलाज कर रेफर कर दिया गया है।
ये खबर भी पढ़े,राज्य के 63 हजार से अधिक पारा शिक्षकों को मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति बिगड़ीखबर लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। क्या आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।अगर होगी तो कब। यह एक बड़ी सवाल है । क्या किसी को किसी के घर में घुस जानलेवा हमला करने का सविंधान में आजादी है। यदि नहीं तो गिरफ्तारी क्यों नहीं।
एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!