कुशवाहा समाज के जमुआ प्रखंड उपाधक्ष का बिजली की चपेट मे आने से मौत</h1>
गिरिडीह।जिले के जमुआ प्रखंड के पंचायत मेढ़ोचरपखो गांव मदनपुरा के समाजसेवी सह कुशवाहा संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष प्रभु वर्मा का निधन 11 हज़ार हाई वोल्टेज तार के चपेट मे आ जाने से उनकी मृत्यु हो गयी ।
तमासिन जलप्रपात घुमने आये युवक दाह में डूबा, खोजबीन जारी,सेल्फी साबित हुआ जानलेवा, तामसीन जलप्रपात में गया दर्जनों युवकों की जानइस दुखद घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तो वही पुरे गांव में मातम छाया हुआ है। बुद्धिजीवियों ने बताया कि प्रभु वर्मा का निधन समाज के लिए अपूर्णीय क्षति हुई है। प्रभु वर्मा सरल स्वभाव व मृदुभाषी थे। जिसके कारण अपने समाज के अलावे सभी समाज के लोग उन्हे बहुत अच्छा मान सम्मान देते थे।
ये खबर भी पढ़े,नागेश्वर यादव हत्याकांड के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक हिरासत मेंबिजली विभाग के घोर लापरवाही के कारण बरसात के दिनों में ऐसी घटना होते आ रही है।इस संबध में समाजसेवी धर्मेंद्र यादव ने दुःख व्यक्त करते हुए बिजली विभाग के अधिकारी पर कड़ी से कड़ी कारवाई करने की मांग किया है। एव मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग किया है
एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!