कुशवाहा समाज के जमुआ प्रखंड उपाधक्ष का बिजली की चपेट मे आने से मौत

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़● तमासिन_जलप्रपात घुमने आये युवक दाह में डूबा, खोजबीन जारी●नागेश्वर यादव हत्याकांड के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक हिरासत में ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●खडी अपाची में ट्रेलर ने मारा धक्का,पलटा ●आठ दस की संख्या में घर में घुस कर लाठी डंडे से किया मारपीट, तीन गंभीर रूप से घायल●डेढ़ वर्ष बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नही कर पाया संवेदक,भुगत रहे राहगीर ●तीन चोर गिरफ्तार, चोरी का समान बरामद●कुशवाहा समाज के जमुआ प्रखंड उपाधक्ष का बिजली की चपेट मे आने से मौत ●

कुशवाहा समाज के जमुआ प्रखंड उपाधक्ष का बिजली की चपेट मे आने से मौत<
/h1>

गिरिडीह।जिले के जमुआ प्रखंड के पंचायत मेढ़ोचरपखो गांव मदनपुरा के समाजसेवी सह कुशवाहा संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष प्रभु वर्मा का निधन 11 हज़ार हाई वोल्टेज तार के चपेट मे आ जाने से उनकी मृत्यु हो गयी ।

तमासिन जलप्रपात घुमने आये युवक दाह में डूबा, खोजबीन जारी,सेल्फी साबित हुआ जानलेवा, तामसीन जलप्रपात में गया दर्जनों युवकों की जान

इस दुखद घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तो वही पुरे गांव में मातम छाया हुआ है। बुद्धिजीवियों ने बताया कि प्रभु वर्मा का निधन समाज के लिए अपूर्णीय क्षति हुई है। प्रभु वर्मा सरल स्वभाव व मृदुभाषी थे। जिसके कारण अपने समाज के अलावे सभी समाज के लोग उन्हे बहुत अच्छा मान सम्मान देते थे।

ये खबर भी पढ़े,नागेश्वर यादव हत्याकांड के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

बिजली विभाग के घोर लापरवाही के कारण बरसात के दिनों में ऐसी घटना होते आ रही है।इस संबध में समाजसेवी धर्मेंद्र यादव ने दुःख व्यक्त करते हुए बिजली विभाग के अधिकारी पर कड़ी से कड़ी कारवाई करने की मांग किया है। एव मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग किया है

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...