गिद्धौर प्रमुख की अध्यक्षता व निगरानी में सुखाड़ से संबंधित किया गया बैठक

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने किया क्षेत्र का दौरा, सुने जन समस्याओं को ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●गिद्धौर प्रमुख की अध्यक्षता व निगरानी में सुखाड़ से संबंधित किया गया बैठक●दबंग ने गरीब महिला के जमीन पर जमाया कब्जा,जहर के साथ आमरण अनशन पर बैठी महिला,आश्वाशन के बाद टूटा आमरण अनशन●यदुवंशीओं ने मनाई श्रीकृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव ●सीसीएल की मगध कोल परियोजना प्रबंधन के मनमानी से ग्रामीणों के जान पर आफत●उपायुक्त पहुंचे कुंदा किल्ला ●

गिद्धौर प्रमुख की अध्यक्षता व निगरानी में सुखाड़ से संबंधित किया बैठक

चतरा।गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रमुख अनिता यादव की अध्यक्षता एवं निगरानी में प्रखंडकर्मी कृषि विभाग और सभी मुखिया,पंचायत समिति सदस्यों के साथ बैठक किया। बैठक में सुखाड़ से संबंधित किसानों को लाभ देने के लिए विशेष चर्चा की गई।दस बजे लेट नही एक बजे भेंट नही, जिले में स्वास्थय विभाग और शिक्षा विभाग का खस्ताहाल सुखाड़ को ले झारखंड राज्य राहत फसल योजना के तहत किसानों को मिलने वाली राहत मे अधिक से अधिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने की चर्चा की गयी।बैठक में बीडीओ संजीत कुमार सिंह व सीओ जयशंकर पाठक मुख्य रूप से उपस्थित थे।बैठक में उपस्थित कर्मियों व प्रतिनिधियों को झारखंड राज्य राहत फसल योजना के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश प्रमुख ने दीया।झारखंड राज्य राहत फसल योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन कराने,पीएम किसान लाभुकों का भूमि का सत्यापन जल्द करने, सूखा से प्रभावित क्षेत्र के लोगों का जांचकर सूची तैयार करने की बात कही।बैठक में उपप्रमुख प्रीतम यादव ,पंचायत समिति सदस्य कमेशर भुइयां,लालो साहू, रहमती प्रवीण, मुखिया निर्मला देवी ,पहरा बीटीएम दिनदयाल प्रसाद, एटीएम शिला कुमारी पंचायत सचिव चितरंजन शर्मा, उजवल सिंह, महेश मिस्त्री ,सुरेन्द्र सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...