अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर नंदलाल केसरी ने किया घोषणा,नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में बच्चो को निशुल्क दिलाएंगे ताइकवांडो का प्रशिक्षण
चतरा।सदर प्रखण्ड स्थित भगवान दास में संचालित नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में अमृत महोत्सव जोश खरोश के साथ मनाया गया। विद्यालय में झंडोतोलन विद्यालय के संस्थापक सह प्रिंसिपल सचिन्द्र पासवान व विद्यालय के अध्यक्ष सह जदयू जिलाध्यक्ष रामाअशीष कुमार ने संयुक्त रूप से किये।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक मेरा देश के हर एक नागरिक जागरूक व शिक्षित नही हो जाता है तब तक आजाद देश का उद्देश की पूर्ति नही हो जाती है। ये भी पढ़े, प्रखण्ड परिसर में जलजमाव में डस्ट क्यों नहीं बिछाया गया अभी भी लोग अपने हक और अधिकार के लिए बोलने में कतराते है और जबतक इस तरह की मानसिकता रहेगा अपने आप को आजाद बोलना बेइमानी लगता है।उन्होंने विद्यालय के बच्चो को मन लगाकर पढ़ने की अपील किए। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर कान्हाचट्टी में प्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच खेला गया मैच वही विद्यालय के संरक्षक नंदलाल केसरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे कल की भविष्य है इस लिए देश की सुरक्षा को लेकर बच्चो को पढ़ाई करना है। जरूरत पड़ी तो देश के लिए कुर्बान होने की जरूरत हो तो मन में जरा सा भी झिझक नहीं होनी चाहिए। वही उन्होंने छात्र छात्राओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि बच्चे को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मेरे पुत्र विकाश केसरी के द्वारा निशुल्क ताइकवांडो का प्रशिक्षण दिया जाएगा।ताकि बच्चो में बुद्धि और शारीरिक रूप से भी मजबूती मिल पाएगी। ये खबर भी पढ़े, गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून:-रामाअशीष
एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!