किसान खून की आंसू रो रहे है, असमय वर्षा व वज्रपात से परेशान है किसान

   
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120
ब्रेकिंग न्यूज़●चतरा जिला के पत्थल गड़ा के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी को 15अगस्त को मिलेगा नियुक्ति पत्र ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ●सिमरिया, प्रतापपुर एवं गिद्धौर थाना में हुई शांति समिति की बैठक ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड कार्यालय के समक्ष आज 3अगस्त को देगें एक दिवसीय धरना●

किसान खून की आंसू रो रहे है, असमय वर्षा व वज्रपात से परेशान है किसा

(सोनी कुमारी) ।चतरा इस वर्ष किसानों को सिर्फ खून का आंसू रोना पड़ रहा है।एक तो वर्षा समय पर नहीं हो रहा है और जब कभी हल्का फुल्का वर्षा होता है तो उससे अधिक आसमानी कहर बरपाया जा रहा है। इस वर्ष सबसे अधिक वज्रपात की घटना घटा है। ऐसा ही एक घटना बुधवार को चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के ब्लूरी गांव घटी है।इस गांव में वज्रपात से एक गाय की मौत हो गई। जबकि घटना में आधा दर्जन गाय वज्रपात की झटके में आ गए। सभी गाय मूर्क्षित हो गए। इस दौरान चरवाहा व ग्रामीणों ने मूर्क्षित गाय को होश में लाया। इस घटना में उमाशंकर राम की गाय की मौत हो गई। बताया जाता है कि मुनारिक राम व विजय राम , मुनिया देवी गाय चरा रहे थे। इस दौरान बारिश के बाद वज्रपात हो गई। इस घटना में एक गाय की मौत हो गई। इस दौरान चरवाहा बाल बाल बच गए। घटना की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुँचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...