फुटबॉल समापन कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता, करमा स्टेडियम बनाने का दिए आश्वाशन
मयूरहंड।प्रखंड के करमा में करमा यूनाइटेड फुटबॉल कमेटी द्वारा आयोजित किए गए फुटबॉल टूर्नामेंट में करमा और अनुसूचित जाति महुवाय के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। टूर्नामेंट में पेनाल्टी के जरिए महुवांय की टीम ने 1- 0 से करमा की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।सेमीफाइनल के मुकाबले के मुख्य अतिथि झारखंड के श्रम नियोजन सह कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता, जिला परिषद चेयरमैन ममता देवी ,उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी उर्फ बुलडोजर बाबा रहे।दूसरी तरफ प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष रामभरोस यादव ,जिला परिषद सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी ,पंचायत के मुखिया रामनाथ यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि नीरज प्रसाद महतो उर्फ मनोज दांगी, उपप्रमुख सिकंदर यादव समेत अन्य गणमान्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़े, बीडीओ और मुखिया ने पीएम आवास स्थल का किए निरीक्षण, जल्द आवास बनाने का दिए निर्देशफुटबॉल टूर्नामेंट समापन कार्यक्रम में चेयरमैन ममता देवी ने दो टूक कहा खिलाड़ी कभी हारते नहीं हमेशा उनकी जीत की मंजिल राह देखती रहती है। उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी उर्फ बुलडोजर बाबा ने भी अपनी बातों को रखते हुए कहा खेल से सौंदर्य निखरता ही है रोजगार के अवसर को भी प्रदान करता है।चतरा डीएसपी केदारनाथ राम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा जो दौड़ता है वही गिरता है और फिर उठता है खिलाड़ियों की जिंदगी में हार कहीं नहीं होता है और खिलाड़ी हमेशा जीतने के लिए खेलते हैं हार और जीत एक परंपरा है।जिला परिषद सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी ने कहा करमा में भव्य तरीके से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन वर्षों से होता आ रहा है लेकिन यहां संसाधन की भारी कमी है माननीय कैबिनेट मंत्री से आग्रह करता हूं कि कर्मा में स्टेडियम का निर्माण कराकर युवाओं को खेल के मैदान की सौगात देने की दिशा में कदम बढ़ाने की कृपा करें। और अंत में राज्य कैबिनेट मंत्री खिलाड़ियों और आमजन को संबोधित करते हुए कहा आज मैं आप सभी के बीच एक मजदूर का बेटा एक गरीब का बेटा उपस्थित हुए आज मैं जिस मुकाम पर पहुंचा हूं इसमें हमारी कड़ी मेहनत और संघर्ष शामिल है बस कुछ इसी तरह आप सभी खिलाड़ियों से भी आग्रह है आप खेल को सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं खेले इसे रोजगार में बदलने के लिए बड़ा नाम कमाने के लिए और देश स्तर पर व विश्व स्तर पर अपनी निशान छोड़ने के लिए कड़ी मेहनत करें। हमारी शुभकामनाएं आप सभी खिलाड़ियों के साथ है। इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि सत्यानंद भोक्ता ने कहा कर्मा में सीमित संसाधन के बीच यहां के युवाओं ने फुटबॉल के प्रति जो अपनी दीवानगी दिखाई है मैं इसका हमेशा कदर करता हूं और मैं अपनी तरफ से यहां के युवाओं को आश्वासन देना चाहता हूं कि हर हाल में कर्मा में स्टेडियम का निर्माण होगा और यहां से खिलाड़ी देश का नेतृत्व करेंगे। दूसरी तरफ सत्यानंद भोक्ता ने कहा श्रम नियोजन के माध्यम से मजदूरों का निबंधन होता है और उनकी असाध्य बीमारियों के इलाज सरकार करती है और इस समय चुनाव का मौसम नहीं है बल्कि मैं भी जीता हुआ मंत्री आपके बीच हूं और मैं आपको यह बात कह रहा हूं आपको हर हाल में श्रम नियोजन के माध्यम से स्वयं को निवेदन करने की जरूरत है ताकि असाध्य बीमारियों के समय सरकार आपकी मदद कर सकें हेमंत सोरेन को लेकर श्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा हेमंत है तो हिम्मत है यहां संसाधन की कोई कमी नहीं है ना ही नेतृत्व की कमी है यहां जो भी समस्याएं हैं उसे धीरे-धीरे खत्म कर युवाओं को रोजगार और नौकरी से जुड़ने के लिए नियम बनाए जा रहे हैं और बहुत जल्दी युवाओं के बीच और झारखंड की साढे तीन करोड़ लोगों के बीच होगा।फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन के रूप में मुख्य रूप से भूमिका निभानेवाले सदस्यों का नाम इस प्रकार है।
ये भी पढ़े, छकौडी यादव हत्याकांड प्रकरण में एसआईटी की जांच और कार्रवाई से प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास प्रगाढ हुआ : जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशीकरमा पंचायत के मुखिया पुत्र शिबू यादव, उपमुखिया जयनंदन यादव, समाजसेवी संतोष यादव ,गोलू केशरी ,सोनू यादव, बबलू केशरी ,सूरज केसरी, कृष्णा केसरी, शक्ति भुईयां, बीरन पासवान समेत अन्य युवाओं ने फुटबॉल टूर्नामेंट को बड़े ही शानदार तरीके से संपन्न कराया। गौरतलब हो कि 15 अगस्त के दिन करमा यूनाइटेड क्लब के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें 45 टीमों ने भाग लिया था।
एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!