छकौडी यादव हत्याकांड प्रकरण में एसआईटी की जांच और कार्रवाई से प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास प्रगाढ हुआ : जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी
मयूरहंड।पिछले 15 दिनों में अपराधिक वारदातों और असामाजिक तत्वों का रैन बसेरा बना मयूरहंड प्रखंड लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। एम न्यूज़ 13 से विशेष बातचीत करते हुए मयूरहंड जिला परिषद सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि मयूरहंड थाना प्रभारी रामवृक्ष राम की कुशल नेतृत्व में लगातार असामाजिक तत्वों और अपराधिक छवि के लोगों पर कानून का बुलडोजर चलाया जा रहा है। जिससे मयूरहंड पुलिस के प्रति प्रखंडवासियों का विश्वास प्रगाढ़ हुआ है।देवेंद्र चंद्रवंशी ने कहा बीते दिन थाना क्षेत्र के हुसिया में वृद्ध व्यक्ति छ्कौडी यादव की गोली मारकर हत्या करना और फिर चतरा जिला एसपी राकेश रंजन द्वारा इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित करना और फिर एसआईटी की टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार डीएसपी केदारनाथ राम,मयूरहंड थाना प्रभारी रामवृक्ष राम,एसाई अनिरुद्ध सिंह,श्रीराम पंडित ललन दुबे,पंकज कुमार और पुलिस के सशस्त्र जवानों ने महज 24 घंटे के अंदर इस हत्याकांड का खुलासा कर प्रखंड वासियों का दिल जीत लिया है।
ये खबर भी पढ़े, छकौड़ी यादव हत्याकांड में आया नया मोड़,एसआईटी की जांच में प्रेम-प्रसंग का आया मामलाजिला परिषद सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी ने एम न्यूज 13 के माध्यम से एसआईटी टीम का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब हो कि छकौड़ी यादव की हत्या जमीन विवाद को लेकर करने का आरोप लगाया जा रहा था, लेकिन इस हत्याकांड की निष्पक्ष्य जांच को लेकर एसआईटी की टीम गठित किया गया था जिसमें प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया और इस प्रेम प्रसंग के दो आरोपियों(मृतक छकौडी यादव की छोटी बहू और हुसिया निवासी अनिल कुमार) को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चतरा मंडल कारा भेज दिया।वहीं इस हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया हथियार को भी बरामद करने में सफलता पाई।
ये भी पढ़े, रात्रि गश्ती पर निकले थाना प्रभारी और पुलिस के जवान पर ग्रामीणों का हमला पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्तइससे पूर्व गुप्त सूचना के आधार पर मयूरहंड पुलिस ने थाना क्षेत्र के कदगावां कला पंचायत स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अलकडीहा में नकली अंग्रेजी शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था। ज्ञात हो कि इस स्कूल को डबल इंजन के सरकार के नाम से मशहूर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में बगल के विद्यालय में मर्ज कर दिया गया था तबसे यह विद्यालय विरान पड़ा था और यह असामाजिक तत्वों के लिए काफी सुरक्षित था। और इसी में नकली अंग्रेजी शराब बनाने वाले गिरोह बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब बनाकर पड़ोसी राज्य बिहार में खपाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन अवैध धंधे में जुड़े शराब माफियाओं पर पुलिस का बुलडोजर चला और उनके मंसूबे नाकामयाब हो गए थे। इससे हटकर विघ्न विनाशक गणेश भगवान की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान थाना क्षेत्र के सोकी में कानून को हाथ में लेते हुए यहां के कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और इस हमले में टिंटुस केरकेट्टा नामक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनके सिर में चोट लगी थी और चार टांके भी पडे थे। थाना प्रभारी रामवृक्ष राम की कुशल नेतृत्व में पुलिस ने इस प्रकरण में भी त्वरित कार्यवायी करते हुए असामाजिक विचारधारा से जुड़े लोगों को नामजद अभियुक्त और गैर नामजद अभियुक्त का मामला दर्ज कर पुलिसिया कार्रवाई तेज कर दी थी। यही वजह है कि पुलिस की तारीफ इन दिनों इन्ही कार्यों के कारण किया जा रहा है।
एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!