जहाँ के लोग शिक्षित हैं ,वहाँ अपराध का ग्राफ कम है— थाना प्रभारी मधूसूदन मोदक


*पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगन्नाथपुर ने मनाया पच्चीसवीं वार्षिकोत्सव*
चाईबासा: जगन्नाथपुर पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को विद्यालय के पच्चीस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम समारोहपूर्वक मनाया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अथिति प्रान्तीय सचिव मुकेश नंदन व विशिष्ट अथिति थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने एकल नृत्य, गायन व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
*व्यक्ति को किताबी शिक्षा के साथ साथ संस्कारिक शिक्षा भी जरुरी है— मुकेश नंदन*
मुख्य अथिति मुकेश नंदन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सबके लिए जरुरी है। पढ़ाई के साथ-साथ अन्य विधाओं में भी पारंगत होना चाहिए। तभी बच्चे पढ़ाई को बोझ नहीं समझेंगे व उनके प्रतिभा में निखार आयेगा। इसी उद्येष्य से शिशु मंदिर का स्थापना किया गया।इस संस्था में किताबी शिक्षा के साथ साथ संस्कारिक व आध्यात्मिक शिक्षा दी जाती है।
  *जहाँ के लोग शिक्षित हैं वहाँ अपराध का ग्राफ कम है— थाना प्रभारी मधूसूदन मोदक
*
विशिष्ट अथिति थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने विद्यालय परिवार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जब किसी राज्य मे एक विद्यालय की स्थापना की जाती है तो उस राज्य में दो बंदीगृह कम हो जाते है अर्थात शिक्षा का सम्बंध अपराध से भी है। जिस क्षेत्र के लोग पढ़ लिखकर शिक्षित हो जाएंगे उस क्षेत्र में अपराध कम होंगा। जब अपराध कम होंगे तो अपराधी भी नही होंगे तो बंदीगृह की आवश्यकता ही नही होगी। श्री मोदक ने कहा कि आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे ज्ञान और अच्छे संस्कार दीजिये ताकि आपका बच्चा सफल होकर समाज मे अपना, अपना परिवार ओर क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।
          *पूर्व अध्यक्ष ने दिया विद्यालय वृत चित्र
कार्यक्रम शुभारंभ के बाद स्कूल के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंकु ने विद्यालय वृत चित्र प्रस्तूत किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था कायम रखने के लिए कई अहम विकास की कार्य की गई है। जिससे बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी लाभ मिल रहा है। वही विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थित भैया बहनों को सम्मानित किया गया ।
*                         ये हुए सम्मानित
कक्षा दसम से ज्योती कुमारी गोप, पीयुष कुमार गुप्ता, कमला कुमारी गोप व कक्षा अष्टम से गंगाराम लागुरी आदी शामिल है। वही आदर्श छात्र छात्राओ में कक्षा नवम के सुशांत बोबोंगा, सुनिता कुमारी गोप व कक्षा एक कि पावनी दास शामिल है। कक्षा दसम में सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले चिंटु साहु शामिल है। सर्वश्रेष्ट नृट्य प्रतियोगीता में शालिनी रॉय नें दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया।
                *ये थे उपस्थित प्रत्यक्षदर्शी*
मौके पर विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, इम्तियाज नजिम, जगदीश सिंकु,थाना प्रभारी मधुशुदन मोदक, कृष्ण कुमार सिंह, पशुपतिनाथ चौधरी, धनबहादुर लामा, सीमा पालित, जितेन्द्र गुप्ता, के.डी पंडित, उमेश प्रसाद, बंगाली प्रधान, मोहनलाल गुप्ता, दिप्ती साहु, शीला गुप्ता, प्रमोद शर्मा, धिरज सिंह सहित काफी संख्या में अभिवावक उपस्थित थे।

रामपुर मुखिया ने किया फिता काटकर फेवर ब्लॉक पथ का उद्घाटन



चतरा:-प्रतापपुर
प्रखण्ड के कसमार गांव के तुरी टोला एवं भुईया टोला मे शुक्रवार को रामपुर मुखिया खेदु यादव ने अपने दर्जनो समर्थको व ग्रामीणो के साथ तुरी टोला से कलपु भारती के घर तक तथा प्रेम भारती के घर से चेतना भारती केन्द्र तक दो फेवर ब्लॉक पथ का उद्घाटन किया।यह पथ मुखिया मद के 14 वीं वित से बनाया गया है।दोनो की लम्बाई 200 फिट व 100 फिट है।इस पथ को बनने से तुरी टोला व भुईया टोली के ग्रमीणो ने रामपुर मुखिया खेदु यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है।इस उद्घाटन के मौके पर मुखिया के अलावे उपमुखिया आनन्दी साव,रामचन्द्र साव,तुलसी राम,नीरज कुमार,रौशन कुमार ,वार्ड सदस्य संजय राम,शैलेश भारती,सुबोध भारती,सीता राम,संतोष,टिपु,बढन दास,सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

गरीबो का क्या कसूर? ठिठुरन में कटेगी गरीबों की रात, वार्ड पार्षदों ने कंबल वितरण से किया इंकार

चतरा:-कड़ाके की ठंड होने के बावजूद जिले में गरीब लोगों के बीच अबतक कंबल का वितरण नहीं हो सका है. इसकी खास वजह कंबल के घटिया आपूर्ति से जुड़ा है. इस वजह से सभी 22 वार्डों के वार्ड सदस्यों ने कंबल का वितरण करने से इंकार कर दिया है.अब सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिर गरीबो का क्या कसूर है जो इस कड़ाके के ठंड में भी कम्बल नसीब नहीं हुआ है।आखिर घटिया सामग्री सफ्लाई में दोषी कौन है? क्या दोषिवर पर कार्यवाही होगी ये तो समय ही बताएगा।बताया जाता है कि लातेहार जिला के मेसर्स की ओर से गरीबों के बीच वितरण को ले नगर परिषद को कंबल की आपूर्ति की गई है. इसके लिए संवेदक को प्रति कंबल करीब तीन सौ रुपये का भुगतान किया गया है. शहर के 22 वार्डो के गरीबों के लिए करीब 2100 परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया जाना था, लेकिन आपूर्तिकर्ता की ओर से बेहतर कंबल का सैंपल दिखा कर अत्यंत घटिया कंबल की आपूर्ति की गई है. इस वजह से सभी 22 वार्डों के वार्ड सदस्यों ने कंबल का वितरण करने से इंकार कर दिया है.आपूर्तिकर्ता की ओर से भेजे गए कंबल को लेकर वार्ड सदस्यों ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर बवाल भी किया है. वार्ड सदस्यों ने कंबल को दिखाते हुए कहा है कि यह कंबल महज पचास से सौ रुपये का है और घटिया स्तर का है. दूसरी तरफ गरीबों का कहना है कि इस साल नगर परिषद की ओर से अबतक कंबल का वितरण नहीं किया गया है, जिसके कारण इस कपकपाती ठंड में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.वहीं, वार्ड पार्षदों ने कहा कि गरीबों के लिए घटिया कंबल की आपूर्ति की गई है. यही वजह है कि आपूर्तिकर्ता से वार्ड सदस्य काफी नाराज हैं और कंबल का वितरण नहीं करने का निर्णय लिया है. वार्ड पार्षदों ने आपूर्तिकर्ता पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बढ़िया सैंपल दिखा कर घटिया कंबल की आपूर्ति की गई है. ऐसे में जब गरीबों की ठंड इस कंबल से जाएगी ही नहीं तो उनके बीच उसका वितरण करना मुनासिब नहीं होगा.वार्ड पार्षदों ने शहरवासियों से माफी मांगते हुए कहा है कि जनता उन्हें माफ कर दें. ऐसे कंबल के वितरण से ना सिर्फ नगर परिषद की बदनामी होगी, बल्कि वार्ड पार्षद भी कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेंगे. वार्ड पार्षदों ने कहा है कि अगर इस वर्ष ठंड से किसी गरीब की मौत होती है तो इसका सीधा जिम्मेवार आपूर्तिकर्ता होगा.इस संबंध में नगर अध्यक्ष गुंजा देवी से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने ने बताया कि खराब कम्बल के कारण वितरण नही किया गया था, लेकिन आपूर्तिकर्ता के द्वारा कंबल बदल दिया गया है।आज से कम्बल का वितरण किया जाएगा।

अभाविप की नगर इकाई का गठन,कान्हाचट्टी के सुजीत सिंह बने नगर मंत्री



कान्हाचट्टी(अभिषेक सिंह) : आज दिनांक 28दिसम्बर 2019 दिन शनिवार को स्थानीय गौरक्षणि स्थित अभाविप कार्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चतरा नगर की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विभावि संयोजक श्री प्रवीण कुमार सिंह ने अभाविप के गौरवशाली इतिहास को बतलाया साथ ही उन्होंने विद्यार्थी आंदोलन में अभाविप के योगदान को सबके बीच रखा।





 जिला संयोजक श्री अमन यादव ने परिसद के कार्यप्रणाली को सबके बीच रखा और परिषद के ज्ञान शील एकता के महत्व को बतलाया। विशेष आमंत्रित सदस्य श्री मृत्युंजय सिंह ने परिसद के द्वारा आयोजित छात्र आंदोलन और परिषद के विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों को विस्तार पूर्वक बतलाया। बैठक में जिला संयोजक ने पुरानी इकाई को भंग करते हुए नई इकाई की घोषणा की। जिसमे कान्हाचट्टी प्रखण्ड निवासी सुजीत कुमार सिंह को नगर मंत्री एवम पंकज कुमार दांगी को नगर सह मंत्री बैजनाथ कुमार ,आकाश कुमार,विशाल कुमार को जिला sfd प्रमुख, रोहित पांडेय
जिला सोशल मीडिया प्रभारी,सुधांशु सिंह
नगर कोष प्रमुख ,आनंद पाठक
नगर मिडीया प्रभारी आयुष कुमार शाह
सह प्रभारी  राहुल पांडेय
जिला कार्यालय मंत्री प्रदीप कुमार व कमलेश गंझू को बनाया गया एवम नगर कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार,उत्तम पांडेय,सन्तु मिश्रा,सागर शर्मा, करण चौबे, आंनद कुमार, बिट्टू कुमार, गोपाल कुमार, सत्यम्म कुमार, प्रणव राज,पंकज कुमार यादव, अनिकेत कुमार। को बनाया गया l धन्यबाद ज्ञापन करते हुए पूर्व नगर मंत्री श्री रितेश कुमार ने सभी को धन्यबाद ज्ञापित किया।

अप्रशिक्षित शिक्षको को हटाने का सभी उपायुक्त को दिया गया निर्देश

अप्रशिक्षित शिक्षको को हटाने का सभी उपायुक्त को दिया गया निर्देश
रांची(एम न्यूज़ 13):- राज्य में अप्रशिक्षित शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के लिए प्रधान सचिव एपी सिंह ने सभी जिले के सभी उपायुक्त ,जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर साफ तौर पर निर्देश दिया गया है कि राज्य के जो भी शिक्षक अप्रशिक्षित हैं उन्हें कार्य से मुक्त किया जाए। उन्होंने साफ लहजे में कहा है कि यदि किसी भी जिले से कार्य के दावे अनुसार वेतन मांग किया जाएगा तो संबंधित अधिकारी से पैसा वसूल किया जाएगा। ज्ञात हो कि राज्य में अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए ओपन विश्वविद्यालयों से प्रशिक्षण प्राप्त करने का सरकार की तरफ से निर्देश दिया गया था ,लेकिन बहुत शिक्षक असफल रहे जिन्हें कार्य से हटाने की प्रक्रिया चल रही है।


सरकार की गलत नीतियों के कारण शिक्षक हटाया जा रहा हैं :-कृष्णा पासवान

इस संबंध में चतरा जिला पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कृष्णा पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस कार्य का घोर निंदा करता हूं ।अप्रशिक्षित शिक्षकों को हटाया नहीं जाना चाहिए बल्कि उन्हें कुछ समय और दिया जाना चाहिए। सरकार की नियति ठीक नहीं है, जिसके कारण लोगों को झेलना पड़ रहा है ।उन्होंने कहा कि इस बार बनने वाली सरकार से अपेक्षा रखते हैं कि इसके नियम में बदलाव किया जाए ताकि लोगों को प्रशिक्षण प्राप्त करने का समय मिल सके।

एसडीपीओ ने खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये

चतरा: - अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरूण रजक ने अपने कार्यालय परिसर से शुक्रवार को 19वां राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों का दल जमशेदपुर के लिए


हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों के दल को रवाना किया।   प्रतियोगिता 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित की गई है। टीम का नेतृत्व उमेश कुमार कर रहे हैं। मौके पर एसडीपीओ ने खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दी। साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही। टीम में राखी कुमारी, श्रेया कुमारी, नीलम कुमारी, अपराजिता कुमारी, सुदिति शुभम, शैलेश प्रसाद, राहुल कुमार, हर्ष राज, शिवम कुमार, पृथ्वी राज पांडे का नाम शामिल है। टीम में कोच के रूप में सुजित कुमार और रेफरी में मासूम कुमारी साथ गई हुई है। मौके पर रामप्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार, शंभू कुमार, नसरुद्दीन अंसारी, रितेश कुमार, परमानंद पांडेय, सुनील कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

S I विकाश कुमार ने शुक्रवार को तमासिन विकास समिति के साथ किया बैठक

कान्हाचट्टी : सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर राजपुर थाना के S I विकाश कुमार ने शुक्रवार को तमासिन विकास समिति के सदस्यों के साथ बैठक किया,एक जनवरी के मौके पर पहुचने वाले सैलानियो की शुरक्षा को लेकर समन्वय स्थापित किया गया,सैलानियो की सुरक्षा के लिए राजपुर पुलिश ने कमिटी के लोगो को सहयोग करने की बात कही,कमिटी के सदसयो ने अस्वस्थ किया कि तमासिन में पहुचने वाले सैलानी निर्भीक हो कर पहुचे यहां उनकी हर परेशानियो का निदान कमिटी के सदस्य करेंगे,कमिटी के लोगो के द्वारा वाहनों के रख रखाव की उचित बेवस्था की गई है,सैलानी निर्भीक हो कर आये व जलप्रपात का आनंद उठाये,बसर्ते अपने आप पर संयम रखें कोई ऐसा कार्य ना करे जिससे दूसरे की भावना पर ठेस पहुचे,ज्ञात हो कि स्थानीय कमिटी द्वारा प्रत्येक वर्ष परिसर का साफ- सफाई ,वाहन स्टेन की साफ- सफाई ,जगह- जगह संदको पर साइनिंग निसान व रंग- रोदन किया जाता है मौके पर  कमिटी के अध्यक्ष महरु पासवान,सचिव आदित्य प्रसाद यादव,विजय पासवान,सुकदेव पासवान,दिलीप रजक,अजय पासवान सुनैल पासवान ,मनु पासवान,रौसान पासवान,छोटेलाल यादव,संकर पासवान ,धनेस्वर रविदास,दीपक यादव,लुकान पासवान,दीपक पासवान गंगो यादव,बैनाथ यादव,पोखन सिंह भोक्ता,मुकेश यादव,खेमन सिंह भोक्त समेत के समेत कई लोग मौजूद थे

समाजसेवी सुजीत ने नवनिर्वाचित विधायक सत्यानंद भोक्ता को मिठाई खिलाकर दिए बधाई




कान्हाचट्टी(अभिषेक सिंह) : प्रखण्ड के समाजसेवी सह विधायक सत्यानंद भोक्ता के शुभचिंतक सुजीत कुमार सिंह ने बंगलौर से आकर नवनिर्वाचित राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता को उनकी जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुवे उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दिया l वहीं श्री भोक्ता को साल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया सुजीत ने श्री भोक्ता से कान्हाचट्टी की कई जवलन समस्याओं के तरफ ध्यान भी आकृष्ट कराया साथ ही साथ इन्होंने विधायक से कान्हाचट्टी स्वस्थ केन्द्र में डॉक्टर प्रतिनियुक्त करने के साथ साथ एक एंबुलेंस देने की मांग भी की है इस पर विधायक भोक्ता ने सुजीत की सभी बातो को गंभीरता पूर्वक  लेते हुवे कान्हाचट्टी की समस्या को जल्द ही दुर करने की आश्वाशन दिया l इसके आलावा सुजीत ने कान्हाचट्टी प्रखण्ड वासियों को सत्यानंद भोक्ता के पक्ष में मतदान करने के लिए आभार व्यक्त किया l इस मौके पर दीपक कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह,महेंद्र यादव ,प्रभात कुमार,अशोक सिंह,आदि कई लोग उपस्थित थे l

नोट:- फोटो, नवनिर्वाचित विधायक की मिठाई खिलाकर एवम साल ओढ़ाकर सम्मनित करते सुजीत

समाजसेवी ने बदबीघा में लगाए दो चापानल

चापानल चलाकर  पानी निकालते समाजसेवी सुजीत
कान्हाचट्टी (अभिषेक सिंह): कान्हाचट्टी प्रखण्ड के मदगड़ा पंचायत अंतर्गत बदबीघा गांव में ग्रामीणों की मांग पर  समाजसेवी सुजीत कुमार सिंह ने अपने निजी खर्च से दो चापानल लगाया यह चापानल  युक्त गांव के देवी मंडप के प्रांगण में लगाया गया है जबकि दूसरा चपानल गोपाल गिरी के घर के समीप लगाया गया है l मालुम हो कि उक्त गांव में किसी भी जनप्रतिनिधियों द्वारा चापानल नहीं लगाया गया था जिसके कारण  दैविक कार्यों में पानी की समस्या उत्पन्न होती रहती थी जबकि गोपाल गिरी के घर के अगल बगल एक भी चापनाल नहीं था गांव में कुछ वर्ष पूर्व एक दो चापानल लगाए गए थे जो खराब पड़े है l गांव में चापानल लगने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है और इसके लिए समाजसेवी सुजीत को ग्रामीणों ने धन्यवाद दिया है l


सड़क दुर्घटना में पीतीज के युवक घायल

चतरा:-गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर चौक के समीप गुरुवार की देर शाम मोटरसाइकिल दुर्घटना में पितिज गांव निवासी बैजनाथ रविदास के पुत्र नागिन रविदास  युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । प्रत्यदर्शियों ने बताया कि युवक मोटरसाइकिल से अपने घर पितिज जा रहा था। इसी क्रम में गांगपुर चौक पर मिट्टी से बना रोड ब्रेकर के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को प्राथमिक उपचार के बाद  बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

शिवपुर रेलवे साइडिंग में चली गोली, एक की मौत व एक घायल


           
    टंडवा :- टंडवा कोल परियोजना के आम्रपाली शिवपुर रेलवे साइडिग मे दो बाईक पर सवार पांच अज्ञात हमलावरों ने दो शख्स को गोली मार दी है ! अम्बे मायनिंग में कार्यरत सुपरवाइजर मो इसराफिल की मौके पर हुई मौत जबकि पेलोडर रिजवान अंसारी है घायल !                                         
                                                             रिजवान के सीने में लगी है गोली ।हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में किया गया भर्ती !                  
घटना स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर है पुलिस पिकेट ।टंडवा थाना क्षेत्र की घटना ! खबर की पुष्टी पुलिस ने की है ! बतादे की दो दिन पहले भी माओवादियों ने करोड़ो का वाहन फूंका था ! घटना का अंजाम देने के बाद अपराधियों ने एक हस्तलिखित पर्चा विशाल सिंह के नाम से छोड़ा हैं, जिसमें शिवपुर व लातेहर जिला के सभी कोयला साइडिंग में बगैर अनुमति के कार्य नही करने की चेतावनी दी गई है।पर्चा में लिखा है कि कार्य करने के लिए बोस सुजीत सिन्हा बात करो,बरना  मच्छरदानी से ज्यादा छेद करने की धमकी दिया है।

 
 गोलीबारी होने के बाद साइडिंग में अफरातफरी मच गया है।वही आस पास के गांवों में स दहशत व्याप्त हैं।स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुचकर मामले की छानबीन कर रही हैं।

अभियान एसपी ने किया राजपुर थाना में बैठक,नववर्ष में सैलानियों की सुरक्षा पर हुई चर्चा

चतरा
: अभियान एसपी निगम प्रसाद ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के जसपुर पिकेट स्थल का औचक निरीक्षण किया। मौके पर बीडीओ पप्पू रजक एवं वन क्षेत्र पदाधिकारी अशोक कुमार उपस्थित थे। इस दौरान अधिकारियों ने जवानों की समस्या सुनी और नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही तमासीन जलप्रपात में नव वर्ष पर लगने वाले सैलानियों की भीड़ को ले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। उसके बाद अभियान एसपी राजपुर थाना पहुंचे। जहां पर उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अभियान एसपी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर एसआइ विकास पासवान, बिरेंद्र तिवारी एवं जिला पुलिस के जवान मौजूद थे।

कोयला चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार, तीन फरार

चतरा:-सिमरिया पुलिस ने अवैध कोयला चोरी के आरोप में एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि तीन आरोपी फरार हैं। गिरफ्तार कोयला तस्कर दिलीप साव जबड़ा गांव का रहने वाला है। इस मामले में गांव के ही फरार आरोपी राम प्रसाद साव, राजू साव और नरेश साव नाम शामिल है। थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने बताया है कि इन आरोपियों के विरुद्ध सिमरिया थाना में कांड संख्या 170/ 19 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि चोरों के द्वारा अवैध रूप से इट भट्ठों पर कोयला गिराया जा रहा है। सूचना के आलोक त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर कोयला बरामद किया गया और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। छापामारी दल में इंस्पेक्टर शिव प्रकाश कुमार, एसआई मो. इलताफ, एएसआइ प्रवीण कुमार साहित पुलिस बल शामिल थे।

शादी का झांसा देकर तीन वर्षों से कर रहा था यौन शोषण, मामला दर्ज

चतरा:-टंडवा थाना क्षेत्र के राहम गांव की एक युवती ने गांव के ही उत्तम पांडेय पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले में पीड़िता ने कहा है कि उत्तम पांडेय शादी का झांसा देकर पिछले तीन वर्षों से शारीरिक शोषण कर रहा था। जब उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी, तो परिजन तुरंत पीड़िता को थाना ले आए। इधर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। युवक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। जबकि युवती को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

चतरा विधायक सत्यानंद भोक्ता को मंत्री बनाने की मांग

गिद्धौर : महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक सत्यानंद भोक्ता को मंत्री बनाने की मांग किया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजद से एकमात्र सत्यानंद ही विधायक हैं। वैसे में इन्हें मंत्री बनाया जाना चाहिए। ताकि चतरा व सिमरिया का समुचित विकास हो सके। राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामदेव यादव ने कहा कि सत्यानंद भोक्ता मंत्री रह चुके है।उनका अनुभव रहा है।उनको मंत्री बनने से चतरा जिले के अलावे पूरे राज्य का भला होगा।, सत्यानंद भोक्ता को मंत्री बनाए जाने की मांग राजद प्रखंड अध्यक्ष के अलावे सचिव कमलेश रजक, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष महाबीर दांगी, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार कुशवाहा, बंशी दांगी, जयशंकर कुमार, मो. सकूर अंसारी, जयप्रकाश दांगी, संतोष कुमार निराला, मनोज कुमार वर्मा, उपेन्द्र दांगी सहित अन्य नेताओं का नाम
शामिल हैं।

पिकनिक मनाते वक्त महिला व बच्चो पर रखे विशेष ध्यान तथा नदी की गहराई में न उतरे:- थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक

*जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने पिकनिक स्थलों का लिया जायज़ा*

 पिकनिक मनाते वक्त महिला व बच्चो पर रखे विशेष ध्यान तथा नदी की गहराई में न उतरे:- थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक



चाईबासा: जगन्नाथपुर थानाक्षेत्र के सबसे मशहूर पिकनिक स्थल मोंगरा नदी तट का शुक्रवार को जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि नववर्ष पर यहां पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में स्त्री, पुरूष एवं बच्चों की भीड़ जुटती है। थाना प्रभारी ने सबसे पहले मोंगरा पुल के आसपास के पिकनिक स्पॉट्स का जायजा लिया। इसके बाद पश्चिम दिशा में स्थित प्रमुख पिकनिक स्पॉट का निरीक्षण किया।









इसके अलावा पिकनिक के दौरान होनेवाली प्रत्येक गतिविधि, स्नानघाटों पर पानी की गहराई तथा सैलानियों के डूबने की आशंका आदि का बरीकी से आकलन किया। साथ ही स्थानीय निवासियों से पिकनिक स्पॉट के पिछले रिकॉर्ड के बारे भी जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि पहली जनवरी से लेकर तीन जनवरी तक पिकनिक के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती रहेगी। इसके बाद अन्य दिनों में भी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस नजर रहेगी। पुलिस पिकनिक स्थलों पर गश्त लगाती रहेगी। मधुसूदन मोदक ने पिकनिक मनाने वालों से शराब पीकर बाइक नहीं चलाने, महिलाओं और बच्चो पर विषेष ध्यान रखने, पिकनिक के दौरान नदी की गहराई में नहीं उतरने तथा शाम ढलने के पूर्व ही घर लौट जाने की अपील की है।










निरीक्षण टीम में थाना प्रभारी के अलावा सहायक अवर निरीक्षक नंदकिशोर सिंह, उमेश प्रसाद, सोमाय टुडू, चालक प्रकाश बेहरा समेत पुलिस बल के जवान एवं ग्रामीण शामिल थे। गौरतलब है कि मोंगरा नदी तट पर पिकनिक मनाने के लिए जामडीह, कोचड़ा, मृगीलिंडी, केंदपोसी, काकुइता, जगन्नाथपुर, डांगुवापोसी, तोडांगहातु, बडानंदा समेत अन्य क्षेत्र के लोग भी आते हैं। नदी की जलधारा के बीच चट्टानों की ऊंची-नीची श्रृंखला तथा तट पर स्थित ऊंचे-ऊंचे दरख्तों का जमावड़ा सैलानियों को बरबस अपनी ओर खींचता है। जनवरी मोंगरा नदी तट पिकनिक मनाने का सिलसिला जारी रहता है।

विजय साह की 13वी पुण्यतिथि मनाया गया

चतरा : शहर के चिरैयाटांड मोहल्ला में शुक्रवार को भाजपा के दिवंगत नेता विजय साह की 13वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर दिवंगत नेता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक सह पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं विशिष्ट अतिथि सिमरिया विधायक किशुन दास उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित अतिथियों, जन प्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने दिवंगत नेता की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अतिथियों ने स्वर्गीय शाह के जीवनी पर प्रकाश भी डाला।

       
विजय साह का प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद
27 दिसंबर 2006 को पीएलएफआई उग्रवादियों ने किया था निर्मम हत्या

ज्ञात हो कि 27 दिसंबर 2006 को पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने भाजपा नेता विजय साह की निर्मम हत्या कर दी थी। विजय साह एक अच्छे नेतृत्व करने वाले नेता थे।उनका निधन नही होने से आज चतरा की राजनीति पृष्ठभूमि कुछ और ही होता।मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, भाजपा महामंत्री सरयू राम, पूर्व जिलाध्यक्ष रविकांत सिन्हा, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार साह, पंकज साह, धर्मेंद्र साव आदि उपस्थित थे

दस हजार नगदी समेत कागजात की चोरी

चतरा :- इटखोरी थाना क्षेत्र के बिशनापुर गांव निवासी प्रदीप अम्बष्ठ के घर में अज्ञात चोरों ने 10000 नगदी समेत आवश्यक कागजातों को चुरा लिया है। घटना के संबंध में पीड़ित की बहन ने बताई कि घर में कोई नहीं था ,इसी का फायदा उठाकर चोरों ने बुधवार की रात घटना को अंजाम दिया ।स्थानीय पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

बाइक चोरी करने के आरोपी गया जेल

चतरा:- शहर के गुदरी मुहल्ला  में एक युवक ने खड़ी बाइक को लेकर रफूचक्कर होने लगा, जिसे देख कर  मोहल्ले वासियों ने जमकर धुनाई कर दिया। धुनाई करने के बाद स्थानीय पुलिस को सौप दिया। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि संदिग्ध युवक से पूछताछ के क्रम में युवक ने अपना जुर्म कबूलते हुए बाइक चोरी करने की घटना को स्वीकार किया। उन्होंने अपना घर हंटरगंज थाना क्षेत्र के बलौरी गांव बताएं साथ ही पिता का नाम बिनोद गुप्ता एवं अपना नाम उज्ज्वल कुमार बताया पुलिस ने न्यायिक हिरासत में मंडल कारावास भेज दिया है।

राजपुर पुलिस ने अफीम की खेती के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान



अभिषेक सिंह कान्हाचट्टी

कान्हाचट्टी : राजपुर पुलिस ने अफीम के खेती के खिलाफ जागरुकता अभियान शुरू कर दिया है। राजपुर थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार ने आम नागरिकों से अफीम के फसल और कारोबार से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधि पर भी बड़ी जिम्मेवारी है वे भी सरकार के एक अंग है। वे अपने अपने क्षेत्रों में पोस्ते की खेती रोकें। अफीम के खेती और कारोबार में शामिल लोगों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई होगी । अफीम की खेती गैर कानूनी है, इससे होने वाले आय समाज के गलत हाथों में जा रहा है। पुलिस अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि पोस्ता से अफीम, ब्राउन शुगर जैसे कई मादक पदार्थ तैयार किए जा रहे हैं, जो युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है । इलाके के लोग शपथ ले की इस के कारोबार से दूर रहेंगे। श्री कुमार ने आगे कहा कि खेती में शामिल लोगों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल और फ़ास्ट ट्रैक के माध्यम से सजा दिलवाया जाएगा l श्री कुमार ने आगे  कहा कि किसी के जमीन में खेती होती है और जो गरीब लोग को बहला फुसलाकर पैसा देकर खेती करवाते है तो उस पर भी करवाई होगी। उन्होंने आगे कहा कि अफीम की खेती करने से लोगो के अन्दर अनेकों प्रकार के बीमारियां होती है ये बीमारियां उन लोग के साथ साथ अफीम पैदा करने वाले के जनरेशन पर भी पड़ता पैदा होने वाले  बच्चे भी कई प्रकार के कृमि, कुस्टी,कोरिया जैसे खतरनाक बीमारियों का शिकार बनते है l

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...