राजपुर पुलिस ने अफीम की खेती के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान



अभिषेक सिंह कान्हाचट्टी

कान्हाचट्टी : राजपुर पुलिस ने अफीम के खेती के खिलाफ जागरुकता अभियान शुरू कर दिया है। राजपुर थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार ने आम नागरिकों से अफीम के फसल और कारोबार से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधि पर भी बड़ी जिम्मेवारी है वे भी सरकार के एक अंग है। वे अपने अपने क्षेत्रों में पोस्ते की खेती रोकें। अफीम के खेती और कारोबार में शामिल लोगों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई होगी । अफीम की खेती गैर कानूनी है, इससे होने वाले आय समाज के गलत हाथों में जा रहा है। पुलिस अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि पोस्ता से अफीम, ब्राउन शुगर जैसे कई मादक पदार्थ तैयार किए जा रहे हैं, जो युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है । इलाके के लोग शपथ ले की इस के कारोबार से दूर रहेंगे। श्री कुमार ने आगे कहा कि खेती में शामिल लोगों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल और फ़ास्ट ट्रैक के माध्यम से सजा दिलवाया जाएगा l श्री कुमार ने आगे  कहा कि किसी के जमीन में खेती होती है और जो गरीब लोग को बहला फुसलाकर पैसा देकर खेती करवाते है तो उस पर भी करवाई होगी। उन्होंने आगे कहा कि अफीम की खेती करने से लोगो के अन्दर अनेकों प्रकार के बीमारियां होती है ये बीमारियां उन लोग के साथ साथ अफीम पैदा करने वाले के जनरेशन पर भी पड़ता पैदा होने वाले  बच्चे भी कई प्रकार के कृमि, कुस्टी,कोरिया जैसे खतरनाक बीमारियों का शिकार बनते है l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...