मुस्लिम समुदाय पेश किया मिशाल ,
मंदिर के लिए दान किया जमीन
प्रतापपुर चतरा:-प्रखंड के रामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मजहबी प्रवीन के पति स्व० शाह बहादुर उर्फ बबन बाबू ने अपने मृत्यु से दो माह पूर्व रामपुर देवी मंडप के लिए लगभग तीन डीसमिल जमीन दान कर दिया था।जमीन के हस्तांतरीत करने के लिए शुक्रवार को मजहबी प्रवीन के आवास पर दोनो समुदाय के साथ एक बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपप्रमुख पति श्री सन्मुख यादव ने किया। बैठक मे जमीन हस्तांतरीत करने के लिए सर्वसम्मति से एक कमिटी का गठन किया गया।कमिटी मे देवनंन्दन साहु को अध्यक्ष,रूपेश कुमार चौरसिया को उपाध्यक्ष,केदार ठाकुर को सचिव, इन्द्रजीत कुमार को सह सचिव, दामोदर चन्द्रवंशी को कोषाध्यक्ष, पुर्व विधायक जनार्दन पासवान को मुख्य संरक्षक व रामजी पासवान,अजित कुमार सिन्हा,मन्ना सिन्हा,कपिल पासवान,जितेन्द्र यादव,इस्लाम अंसारी,राघो यादव को संरक्षक बनाकर बबन बाबु के पुत्र काशिफ रजा ने उक्त जमीन को दान कर दिया।मौके पर श्री रजा ने बताया की मेरे पिता स्व०शाह बहादुर उर्फ बबन बाबु ने अपने मृत्यु से पहले देवी मंडप बनाने के लिए जमीन दिया था।इस मौके पर दोनो समुदाय से सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
मंदिर के लिए दान किया जमीन
प्रतापपुर चतरा:-प्रखंड के रामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मजहबी प्रवीन के पति स्व० शाह बहादुर उर्फ बबन बाबू ने अपने मृत्यु से दो माह पूर्व रामपुर देवी मंडप के लिए लगभग तीन डीसमिल जमीन दान कर दिया था।जमीन के हस्तांतरीत करने के लिए शुक्रवार को मजहबी प्रवीन के आवास पर दोनो समुदाय के साथ एक बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपप्रमुख पति श्री सन्मुख यादव ने किया। बैठक मे जमीन हस्तांतरीत करने के लिए सर्वसम्मति से एक कमिटी का गठन किया गया।कमिटी मे देवनंन्दन साहु को अध्यक्ष,रूपेश कुमार चौरसिया को उपाध्यक्ष,केदार ठाकुर को सचिव, इन्द्रजीत कुमार को सह सचिव, दामोदर चन्द्रवंशी को कोषाध्यक्ष, पुर्व विधायक जनार्दन पासवान को मुख्य संरक्षक व रामजी पासवान,अजित कुमार सिन्हा,मन्ना सिन्हा,कपिल पासवान,जितेन्द्र यादव,इस्लाम अंसारी,राघो यादव को संरक्षक बनाकर बबन बाबु के पुत्र काशिफ रजा ने उक्त जमीन को दान कर दिया।मौके पर श्री रजा ने बताया की मेरे पिता स्व०शाह बहादुर उर्फ बबन बाबु ने अपने मृत्यु से पहले देवी मंडप बनाने के लिए जमीन दिया था।इस मौके पर दोनो समुदाय से सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें