थानेदार ने की अपने सहकर्मी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक

*।।  जन-सामान्य के साथ मित्रवत व्यवहार करें- थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक।*

 ।।थानेदार ने की अपने सहकर्मी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक।।

चाईबासा: जगन्नाथपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने अपने सहकर्मी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों के साथ रविवार को एक आवश्यक बैठक किये। बैठक में थाना प्रभारी ने थाना में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियो एवं पुलिसकर्मियों को शांतिपूर्ण ओर निष्पक्ष विधानसभा चुनाव सम्पन्न करवाने को लेकर धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सब ऐसे ही टीम भावना के साथ काम करें ताकि थाना संबंधी हर कार्य शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि नववर्ष के उपलक्ष्य में गस्ती के दौरान चौकस रहे तथा पिकनिक स्थलों में पिकनिक मनाने के लिए आने वाले सभी आगन्तुक लोगो के साथ मधुर ओर शालीनतापूर्वक व्यवहार करते हुए अपने कर्त्तव्य का निर्वाहन करे। श्री मोदक ने थाना के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि कांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करें, कांड दैनिकी अद्यतन करें ताकि कांड का निष्पादन सही समय पर किया जाए। माननीय न्यायालय से निर्गत सभी प्रकार के वारंट, इस्तेहार, कुर्की का निष्पादन सही समय पर करें। वरीय पदाधिकारियों से जो भी आदेश, दिशा-निर्देश एवं जांच की जिम्मेदारी मिलती है, उनका निष्पादन समय पर करें, ताकि वरीय पदाधिकारी को ससमय प्रतिवेदन भेजा जा सके। मोदक ने जन-सामान्य के साथ मित्रवत व्यवहार करने, बुजुर्ग एवं महिलाओं का सम्मान करने, गस्ती के दौरान बैंक चैकिंग, पेट्रोल पंप चे¨कग एवं वाहन चे¨कग करने का भी निर्देश दिया। बैठक में अवर निरीक्षक देवशाई भगत, सहायक अवर निरीक्षक उमेश प्रसाद, नंदकिशोर सिंह, तारकनाथ सिह, दिलीप कुमार, पन्नालाल महथा व सोमाय टुडू, हवलदार जोगेश्वर मेहता, चालक प्रकाश बेहरा, मुंशी बिल्लु महतो एवं पुलिस बल शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...