दिखने लगा है बाइक एंबुलेंस का लाभ लोगों को , बाइक एंबुलेंस को रखने की व्यवस्था यदि नहीं की गई तो यह भी जीर्ण शीर्ण होकर हो जाएगा बर्बाद

*सतीश पांडेय* प्रतापपुर (चतरा) प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्रों को मिले बाइक एंबुलेंस का लाभ आम लोगों को मिलने लगा है।
प्रखंड के सिद्ध की गांव निवासी सुनील बैगा पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी सूचना सहिया के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर को दी गई। मिली सूचना के आधार पर बाइक *एंबुलेंस चालक धर्मेंद्र कुमार* ने उक्त स्थल पर जाकर सुनील बैगा को बाइक एंबुलेंस से प्रताप्पुर स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां उसका इलाज चल रहा है।

*यह बात और है कि यदि बाइक एंबुलेंस को सुचारु रुप से व्यवस्थित रूप से रखने की व्यवस्था नहीं की गई तो यह बाइक एंबुलेंस भी पूर्व की भांति मिले एंबुलेंस की तरह जर्जर अवस्था में हो जाएगी।*

*बताते चलें या बाइक एंबुलेंस किसी शेङ् में नहीं बल्कि खुले में रखा जाता है जहां बरसात का पानी और सूर्य की रोशनी दोनों पाकर धीरे-धीरे या अपने अस्तित्व को खोने के कगार पर है ।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...