तीसरी लाइन का होना है काम
जानकारी के अनुसार बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के बीच तीसरी रेल लाइन निर्माण को लेकर एस निशा कंपनी द्वारा केन्दुआटांड़ के जंगल के बीच उक्त साइट का निर्माण किया गया है। निर्माण कार्य में प्लांट साइट में छड़ और अन्य निर्माण सामग्राी को वहां स्टाॅक किया जा रहा था।
पर्ची छोड़कर टीएसपीसी ने ली घटना की जिम्मेवारी
घटनास्थल पर टीएसपीसी नामक उग्रवादी संगठन ने पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेवारी ली है। हस्तलिखित पर्चें में कहा गया है कि संगठन के आदेश के बिना कार्य किया जा रहा है। बात करने पर इग्नोर किया गया। जिसके एवज में उक्त कारवाई की गई। यदि बिना बात किए काम किया गया तो इससे भी बड़ी कारवाई को अंजाम दिया जाएगा। निवेदक टीएसपीसी लिखा हुआ था।
नक्सलियों के जमे होने की मिल रही थी सूचना, बढ़ी थी पुलिसिया गतिविधि
सूत्रों की मानें तो नक्सलियों के जमे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस सर्तक हो गई थी। पुलिसिया गतिविधि बढ़ी थी लेकिन जंगल का लाभ उठाकर नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया और पुलिस को चुनौती दी। सूचना के बाद वहां पहुंचे एसडीपीओ विरेन्द्र राम व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा की टीम ने घटनास्थल से कई खोखा बरामद किया है।
क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ विरेन्द्र राम ने इस बावत बताया कि पर्ची के आधार पर टीएसपीसी उग्रवादी संगठन द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस टीएसपीसी के वि़रूद्ध कारवाई की नीति पर कार्य कर रही है। नक्सलवाद के खातमे की नीति पर पुलिस कार्य कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें