पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई

पूर्व राष्ट्रपति की फोटो पर माल्यार्पण करते हुए
पूर्व राष्ट्रपति की फोटो पर माल्यार्पण करते हुए
चतरा : भारत के  पूर्व राष्ट्रपति  ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि विश्वकर्मा समाज के द्वारा मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के  फोटो पर  समाज के जिला अध्यक्ष प्रदीप राणा के द्वारा  माल्यार्पण करने के बाद  कार्यक्रम को शुरुआत किया गया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  मुख्य अतिथियों ने  कहा कि  पूर्व राष्ट्रपति के  बताएं  रास्ते पर  चलना चाहिए  जिससे समाज के साथ साथ  देश कभी  विकास हो सके। उन्होंने बताया कि जैल सिंह का जन्म 25 मई 1916 में पंजाब प्रांत के फरीदाकोट के संघवान गांव में हुआ था। जबकि उनका निधन 25 दिसंबर 1994 को हुआ था। मौके पर वासुदेव प्रसाद राणा, तुलसी राणा, अजय राणा, नीतीश कुमार सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...