जीप सदस्या छाया सिंह ने बदली तमासिन की तस्वीर

कान्हाचट्टी : प्रखंड के चर्चित तमासीन जलप्रपात एक जनवरी को लेकर तैयार है,सैलानियों को बखूबी अपनी ओर आकर्षित कर रही है,हलाकी यहां पहुंचने वाले सैलानियों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है,लेकिन इसी कड़ी में वर्तमान जिला परिसद सदस्या छाया सिंह ने विकाश के कई नए आयाम भी जोड़ी है,श्री छाया ने अपने विभाग से तकरीबन पचास लाख की योजनाओं को धरातल पर उतरी है,इनमें पच्चीस लाख की लागत से जलप्रपात के ऊपरी हिस्से पर खूबसूरत पार्क का निर्माण,पच्चीस लाख की लागत ले पिसिसी ,गडवाल, सैलानियों को बैठ कर जलप्रपात का आनंद लेने के लिए चबूतरे व कुर्सी का निर्माण कार्य भी समिल है,पार्क का निर्माण होने से अब आने वाले सैयलानी यही से जलप्रपात की खूबसूरती का आनंद उठा सकते है, यहां बैठ कर सुंदर वादियों का भी आंनद ले सकते है,इतना ही नहीं एक जनवरी को लेकर जिला परिसाद सदस्य की ओर से आने वाले सैलानियों के लिए जगह- जगह पर स्वागत तोरण द्वार भी लगाए गए है,बैनर पोस्टर से जलप्रपात परिसर को सजाया गया  है,सैलानियों के स्वागत के लिए चाय स्टॉल भी लगाए जाएंगे,जिला परिषद की ओर से प्रखंड व जिले के लोगो को सादर आमंत्रित किया है,उनकी स्वागत में हम सब तत्पर रहेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...