खेदू यादव के अध्यक्षता में पोस्ता उन्मूलन पर बैठक

चतरा:-प्रतापपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत में सोमवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया खेदू यादव ने की। मौके पर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से पोस्ता की खेती उन्मूलन पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मुखिया ने ग्रामीणों को पोस्ता की खेती करने वालों के विरुद्ध की जाने वाली कार्रवाई से अवगत कराया गया। साथ-साथ उसकी खेती से होने वाले नुकसान से भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि रामपुर पंचायत के गेड़े, धरधरी तथा बरहे के जंगलों में बड़े पैमाने पर पोस्ता की खेती होती है। इसमें संलिप्त कई लोग जेल भेजे जा चुके हैं। मुखिया ने उपस्थित ग्रामीणों को पोस्ता की खेती नहीं करने की अपील की। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को खेती करने वालों को चेतावनी दी। कहा कि पोस्ता की खेती करना गैर कानूनी है। खेती करने वाले किसी भी हालत में बख्से नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि पोस्ता की खेती करने वालो के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कारवाई की जाएगी। इधर ग्रामीणों ने बताया कि गांव से करीब दस किलोमीटर दूर गेडे़, धरधरी, बरहे तथा योगीयारा पंचायत के भीमडाबर, लिदीक, बामी, शिकारपुर, गोराडीह, कुंडी, हाथीसुर आदि गांव के जंगलों व्यापक स्तर पर पोस्ता की खेती हो रही है। बैठक में एसआई केशव प्रसाद शर्मा, वार्ड सदस्य संजय राम, सिद्धार्थ शर्मा, सलाउद्दीन हाफीज सहित ग्रामीण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...