आने वाले सैलानियों के लिए हरियोखार जलप्रपात विकास समिति ने की विशेष सुविधाएं, शर्मदान कर किए सड़क की मरम्मती


कान्हाचट्टी : हरियोंखार जाने वाले पर्यटकों को आने जाने में दिक्कत ना हो इसके लिए  हरियोखार विकाश समिति के दर्जनों सदस्यों ने श्रम दान कर दो किलोमीटर जर्जर सड़क की मरम्मत की। और पर्यटकों के लिए वाहन की रख रखाव के लिए विशेष सुविधा भी किए l कमिटी के अध्यक्ष नरेश सिंह खेरवार ने कहा कि नए साल में प्रखण्ड, जिला व राज्य के आने वाले पर्यटकों को हम स्वागत के लिए हर पल खड़े है l
 शर्मदान करने वाले में मुख्य रूप से हरियोखार जलप्रपात विकास समिति, अध्यक्ष नरेश सिंह खरवार ,राजू सिंह खरवार ,चेतलाल सिंह खरवार, अरूण कुमार यादव, सिकंदर खरवार, गुरूदयाल सिंह, कारू भुईयां, सुनील खरवार, रविन्द्र खरवार, बिजली खरवार, तिलेश्वर खरवार, घनश्याम भुईयां एवम दर्जनों ग्रामीण जनता  शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...