शहर में शुरू हुई वाहनों की जांच

संवाददाता मेदिनीनगर: तीन महीने के उपरांत एसपी पलामू के निर्देश पर  शहर में सोमवार से फिर वाहनों की जांच शुरू की गई इस क्रम में आज  रेडमा चौक पर वाहनों की जांच की गई ।ट्रैफिक प्रभारी रुद्रांश सरस के नेतृत्व में जांच अभियान प्रारंभ किया गया। इस क्रम में एएसआई जगमोहन बांद्रा संतोष कुमार भी उपस्थित थे। रेडमा चौक पर दर्जनों की संख्या में बिना हेलमेट के वाहन चालक पकड़े गए। इस बाबत ट्रैफिक प्रभारी रुद्रांश सरस ने बताया कि अब वाहन जांच अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शहर के सभी भागों में जांच अभियान की जाएगी। इस दौरान बिना हेलमेट और कागजात के पकड़े गए वाहनों को जप्त किया जाएगा। कहा कि किसी हाल में ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा ।इधर वाहन जांच प्रारंभ होते ही बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों में हड़कंप मच गई। कई लोग जांच होते देख पीछे से ही भागना प्रारंभ कर दिए। ज्ञातव्य हो कि पलामू पुलिस अधीक्षक  अजय लिंडा ने 2 दिन पूर्व भी शहर वासियों को ट्रैफिक नियम पालन करने का अपील किया था। एसपी ने कहा था कि सोमवार से जांच अभियान प्रारंभ की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...