मौसम का मिजाज बदलने से बढ़ी किसानों की चिंता
चतरा:-जिले में पिछले दो दिनों से बदले मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार से हो रही बूंदाबांदी से किसान परेशान नजर आए। किसानों ने बताया कि खेतों में इन दिनों धान, मूंगफली की फसल खलिहान में है।वहीं झराई व चुगाई का कार्य भी चल रहा है। बारिश होने से फसल को नुकसान होगा।किसान फसल निकालने में जुटे किसान बरसात की आशंका जता रहे है। किसानों ने बताया कि बरसात आ गई तो सब कुछ खराब हो जाएगा।
मूंगफली व धान के ढेर भीगे, किसान चिंतित
क्षेत्र में शनिवार सुबह सात बजे से बारिश शुरू हुई और 10-15 मिनट तक झमाझम हुई। इसके बाद रुक-रुककर बूंदाबांदी का दौर चल रहा। इन दिनों खेतों में मूंगफली व धान की फसल की कटाई के बाद खेत खलिहान में रखी है लेकिन बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बेमौसम बारिश से खेतों में कटी फसल के ढेर भीग गए।
बारिश से इट भट्ठा को हुआ भारी नुकसान
क्षेत्र में बेमौसम बारिश के कारण किसानों के साथ इट भट्ठा मालिको को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में करीब 10 से 15 अंगुल बारिश हुई है।
मूंगफली व धान के ढेर भीगे, किसान चिंतित
बारिश से इट भट्ठा को हुआ भारी नुकसान
क्षेत्र में बेमौसम बारिश के कारण किसानों के साथ इट भट्ठा मालिको को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में करीब 10 से 15 अंगुल बारिश हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें