जनता का विश्वास कभी टूटने नही दूँगा :- सत्यानंद भोगता




*पूर्व मंत्री ने गरीब, असहाय और जरुरतमंदों के बीच  किया कंबल वितरण*


कान्हाचट्टी :  पूर्व कृषि मंत्री सह नवनिर्वाचित विधायक सत्यानंद भोक्ता ने गुरुवार को कान्हाचट्टी प्रखण्ड  क्षेत्र के दर्जनों गांव के गलियों में घूम घूम कर ग्रामीणों से मिले और चतरा के मतदाताओं ने विकास व रोजगार के नाम पर मतदान किया है उन्होंने अपनी जीत पर मतदाताओं ,समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री का फूल माला से जोरदार स्वागत किया।श्री भोगता ने कहा की जनता का विश्वास कभी टूटने नही दूँगा। रोजगार और क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। युवाओ का पलायन रोकने के लिए रोजगार का सृजन किया जाएगा। श्री भोगता ने कहा कि विकास और रोजगार के नाम पर आशा और आकांक्षा के साथ महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने वाले मतदाताओं की उम्मीद पर न सिर्फ खरा उतरूंगा बल्कि उम्मीद से ज्यादा काम भी करूंगा. एटीएम की तरह 24 घंटे जनता के बीच उपस्थित रहता हूं और मंत्री बनने के बाद भी रहूंगा, किसी को यह अहसास नहीं होने दूंगा कि सुख-दुख में सत्यानंद उनके बीच नहीं है।सभी विभागों में रिक्त  पदों को भरने का काम करेंगे शिक्षा व स्वास्थ्य में सुधार किया जाएगा उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर की जाएगी।जनता ने जिस विश्वास के साथ जीत दिलाई है उस पर खरा उतरूंगा। 



जनता का मुलभुत समस्याएँ दूर करूँगा।सुख दुख में हमेशा साथ रहे है ओर रहेंगे।बढ़ती ठंड को देखते हुए पूर्व मंत्री पंचायत बक्चूमा ग्राम बक्सपुरा में  गरीब, असहाय और जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण भी किया। मंत्री ने कहा कि और भी जरुरत पड़ने पर कंबल उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर मुखिया दुलारी देवी, पंचायत समिति सदस्य अमित सिंह,बाबूलाल यादव,
रामप्रित,जय नाथ यादव,मुन्ना यादव,मो तस्लीम अंसारी,अंकित राज,गणेश दांगी,ललन राम,अवधेश महतो समेत हजारों ग्रामीणों शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...