जगन्नाथपुर पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

गिरफ्तार चोर की चेहरा छुपाया हुआ है।
चाईबासा: जगन्नाथपुर पुलिस ने घरों में घुसकर चोरी करने वाले एक चोर मिलु नायक को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में पोकाम निवासी बनविहारी प्रधान  के घर में चोरी के नियत से चार चोर घर मे घुस गए औऱ अलमीरा तथा बाक्सा को तोड़कर सोने के जेवरात तथा जेवरात चुरा लिये थे। अलमीरा ओर बाक्सा तोड़ने की आवाज़ से घर का मालिक बनविहारी प्रधान का नींद खुल गई थी। वह  चारो चोरो को घर मे चोरी करते हुए देखकर वह जोर जोर से चोर चोर चिल्लाने लगे जिसकारण आसपास के लोगो ने दौड़ाकर मौके पर ही एक चोर झगड़ू चम्पिया को पकड़ लिया था तथा उसी दिन जगन्नाथपुर पुलिस ने भी छापामारी करते हुए दूसरा चोर माहेश्वर नायक को गिरफ्तार कर लिया था। थाना प्रभारी मोदक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की शाम को कांड के अनुसंधानकर्ता स अ नि पन्नालाल माहथा द्वारा कांड के तिसरे चोर मिलु नायक को भी गिरफ्तार कर लिया गया तथा रविवार को जेल भेज दिया गया इसप्रकार इसमें अब तक तीन चोरो की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा एक आरोपी फरार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...